नई दिल्ली: साउथ की टॉप एक्ट्रेस नयनतारा 18 नवंबर यानी सोमवार को अपना 40वां जन्मदिन मना रही हैं. एक्ट्रेस को उनके सभी फैंस उनके खास दिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं. नयनतारा के पति विग्नेश शिवन ने भी अपनी पत्नी को खास अंदाज में बर्थडे विश किया है. विग्नेश ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक्ट्रेस के लिए प्यार भरा नोट लिखा है.
पति ने किया खास पोस्ट
बता दें कि विग्नेश शिवन ने अपनी वाइफ नयनतारा के बर्थडे पर अपने इंस्टा पोस्ट में प्यार का इजहार किया और बताया कि उन्हें उन पर बहुत गर्व है. विग्नेश ने अपनी पोस्ट में लिखा, “जन्मदिन मुबारक हो मेरे उयिर…तुम्हारे प्रति मेरा सम्मान तुम्हारे प्रति मेरे प्यार से लाखों गुना अधिक है! आप मेरे थंगमेमी कौन हैं!” उन्होंने डॉक्यूमेंट्री ‘नयनतारा – Beyond the Fairy Tale’ देखते समय अपनी एक झलक भी शेयर किया है. नयनतारा और विग्नेश ने जून 2022 में शादी की. यह जोड़ा जुड़वां बच्चों – उइर और उलाग के माता-पिता हैं.
कानूनी पचड़े में फंसी
इन सबके बीच बता दें कि नयनतारा के जन्मदिन के मौके पर नेटफ्लिक्स ओरिजिनल नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरी टेल भी रिलीज किया गया है. हालांकि, नेटफ्लिक्स पर नयनतारा का शो रिलीज से पहले कानूनी पचड़े में फंस गया है. अभिनेता-निर्माता धनुष ने परियोजना के निर्माताओं के खिलाफ 10 करोड़ रुपये का कॉपीराइट मामला दायर किया है. इसका कारण धनुष द्वारा निर्मित और नयनमरा स्टारर डॉक्यूमेंट्री ट्रेलर में दिखाई गई नानुम राउडी धान की 3 सेकंड की क्लिप है। नयनतारा ने भी अपने इंस्टाग्राम फीड पर धनुष को एक खुला पत्र लिखकर करारा जवाब दिया।
Also read…