Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • फ़रमानी नाज़ ही नहीं इस सिंगर की जान को भी था खतरा, फतवे का किया खुलासा

फ़रमानी नाज़ ही नहीं इस सिंगर की जान को भी था खतरा, फतवे का किया खुलासा

नई दिल्ली : कहा जाता है कि संगीत का कोई धर्म नहीं होता है लेकिन विगत कुछ वर्षों में इस बात पर कई सवाल खड़े हो गए हैं. हाल ही में फ़रमानी नाज़ के शिव भजन गाने से हुआ बवाल इसका एक उदाहरण है जिसके बाद उनके खिलाफ फतवा जारी हो गया था. अब ऐसा […]

Advertisement
  • September 19, 2022 8:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : कहा जाता है कि संगीत का कोई धर्म नहीं होता है लेकिन विगत कुछ वर्षों में इस बात पर कई सवाल खड़े हो गए हैं. हाल ही में फ़रमानी नाज़ के शिव भजन गाने से हुआ बवाल इसका एक उदाहरण है जिसके बाद उनके खिलाफ फतवा जारी हो गया था. अब ऐसा ही एक और मामला सामने आ रहा है जिसमें टीवी के सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल की एक सिंगर के खिलाफ भी फतवा जारी होने की बात कही गई है. क्या है ये पूरा मामला आइए आपको बताते हैं.

इस सिंगर को भी मिली थी धमकी

मुस्लिम सिंगर के गाने को लेकर एक बार नहीं बल्कि कई बार बवाल मच चुका है. इस बात का खुलासा एक और इंडियन आइडल कंटेस्टेंट ने हाल ही में किया है कि कैसे उनके गाने पर मुस्लिम कट्टरपंथी ने फतवा जारी कर दिया था. दरअसल यह फतवा इंडियन आइडल 13 की कंटेस्टेंट नाहिद आफरीन पर जारी हुआ था. यह घटना साल 2017 की है जिसका ज़िक्र अब इसलिए किया जा रहा है क्योंकि हाल ही में नाहिद ने अपनी आपबीती सुनाई है. उन्होंने इंडियन आइडल 13 के ऑडिशन राउंड में आकर इस बारे में खुलकर बताया है.

कई बार हुए हमले भी

बता दें, साल 2015 में नाहिद ने इंडियन आइडल जूनियर में पार्टिसिपेशन किया था. हालांकि वह शो नहीं जीत पाई थीं लेकिन उनकी आवाज़ की छाप कई लोगों पर आज भी है. वह शो की रनर अप रही थीं. उन्होंने सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म अकीरा का गाने Rajj Rajj Ke गाकर अपना प्लेबैक सिंगर डेब्यू किया था. वह अपने दौर की सबसे मशहूर सिंगर्स में से एक थीं. वह अपनी इस सक्सेस को एन्जॉय कर ही रही थीं कि साल 2017 में उन्हें बड़ा झटका लगा जब उनके खिलाफ गाना गाने के लिए फतवा जारी कर दिया गया था.

सिंगर्स ने किया था सपोर्ट

इतना ही नहीं उन्होंने इस बात का खुलासा किया कि उनपर कई बार हमला भी हुआ था. दरअसल इस फतवे में सिंगिंग, डांस, ड्रामा, थियेटर शरिया कानूनों के खिलाफ बताया गया था. इन सब घटनाओं के बाद वह टूट गई थीं. हालांकि कई लोगों ने उन्हें काफी सपोर्ट भी किया था इन्हीं में से एक थे विशाल डडलानी जिनका उन्होंने इंडियन आइडल के मंच पर शुक्रिया भी किया. इसके बाद वह कभी डरी नहीं और फतवे का खुलकर सामना किया.

IND vs AUS: मोहाली पहुंची भारतीय क्रिकेट टीम, 20 सितंबर को खेला जाएगा पहला टी-20

IND vs AUS: टी-20 सीरीज के ठीक पहले भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, ये स्टार खिलाड़ी हुआ बाहर

Advertisement