Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • अभिषेक बच्चन के बाद अब मुन्नाभाई के सर्किट अरशद वारसी का ट्विटर अकाउंट हुआ हैक

अभिषेक बच्चन के बाद अब मुन्नाभाई के सर्किट अरशद वारसी का ट्विटर अकाउंट हुआ हैक

गोलमाल और मुन्नाभाई जैसी फिल्मों में नजर आए एक्टर अरशद वारसी का ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है. फिल्म टोटल धमाल की शूटिंग कर रहे अरशद वारसी ने आज सुबह ट्वीट कर इसकी जानकारी अपने फैंस को दी. वहीं अरशद के एक फैन से उन्हें सुझाव देते हुए कहा कि उन्हें अपना पासवर्ड बदल ले. वायरस के कारण भी अकाउंट हैक हो सकता है.

Advertisement
arshad warsi twitter account hacked
  • August 21, 2018 1:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. गोलमाल और मुन्नाभाई जैसी फिल्मों में नजर आए एक्टर अरशद वारसी का ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है.मंगलवार सुबह अरशद ने ट्वीट किया कि कुछ संदेश उनके अकाउंट से भेजे गए है जिसके बारें में उन्हें कोई जानकारी नहीं है. अरशद ने अपने ट्वीट में लिखा- ऐसा लगता है जैसे मेरा ट्विटर अकांउंट हैक किया गया है, मेरी जानकारी के बिना मेरे अकाउंट से कुछ अजीब मैसेजेस भेजे जा रहे हैं.

उन्होंने आगे कहा, “मेरे पासवर्ड को बदल दिया गया है, स्थिति पहले की तरह सामान्य होने की उम्मीद है.” एक के बाद एक बॉलीवुड सितारों के सोशल मीडिया के अटाउंट हैक हुए जा रहे है. अभिषेक बच्चन और अनुपम खेर और किरण खेर के बाद अब मुन्नाभाई और गोलमाल एक्टर अरशद का अकाउंट कर लिया गया है. अरशद के अकाउंट के हैक होने  को जाने के बाद उनके फैन ने उन्हें ट्वीट कर सुझाव दिया कि उन्हें अपना पासवर्ड बदल लेना चाहिए क्योंकि यह शायद वायरस के कारण हो सकता है. 

यह पहली बार नहीं है जब सितारों के अकाउंट हैक कर लिए गए हो. फरवरी में अभिषेक बच्चन और अनुपम खेर के ट्विटर अकाउंट्स हैंक किए गए थे. उनके अकाउंट को कथित तौर पर पाकिस्तान समूह के समर्थक तुर्की हैकर्स द्वारा हैक किए गए थे. आखिरी फिल्म गोलमाल अगेन में नजर आए अरशद वारसी,  अभी धमाल की तीसरी फिल्म टोटल धमाल की शूटिंंग में बिजी है. इस फिल्म में अजय देवगन, अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित, रितेश देशमुख, ईशा गुप्ता और जावेद जाफरी भी शामिल हैं. फिल्म को इंदर कुमार डायरेक्ट कर रहे है. धमाल की पिछली दोनों फिल्में बॉक्सऑफिस पर सुपर हिट साबित हुई थी.

https://twitter.com/ArshadWarsi/status/1031701564929572864

https://twitter.com/ArshadWarsi/status/1031768766546358278

अरशद वारसी के लड़का आंख मारे गाने पर सिम्बा में डांस करेंगे रणवीर सिंह और सारा अली खान

मुन्ना भाई के सीक्वल में रणबीर कपूर होंगे सर्किट, इस तरह अरशद वारसी ने राजकुमार हिरानी पर निकाली भड़ास !

Tags

Advertisement