मुंबई, तारक मेहता का उल्टा चश्मा की बबिता जी उर्फ़ मुनमुन दत्ता (Munmun dutta) की एक्टिंग कर ब्लॉगिंग से तो सभी वाकिफ हैं, लेकिन मुनमुन अपने करियर में एक नई शुरुआत करने जा रही हैं. मुनमुन ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपने नए बिज़नेस की जानकारी दी. बता दें कि मुनमुन अब फ़ूड बिज़नेस की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं.
यूँ तो बॉलीवुड और टेलीविजन इंडस्ट्री के कई ऐसे कलाकार हैं, जो एक्टिंग के साथ-साथ बिजनेस से भी अच्छी-खासी कमाई करते हैं. अब इस लिस्ट में टीवी की जानी-मानी कलाकार बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता का नाम भी शुमार हो गया है. मुनमुना दत्ता ने अपने यूट्यूब चैनल के जरिए फैंस से अपनी ये खुश खबरी साझा की. ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की बबिता जी ने अपने करियर में एक बड़ा कदम उठाया है, तारक मेहता को टाटा- बाय बाय बोलने के बाद मुनमुन ने बिज़नेस की दुनिया में कदम रख लिया है. मुनमुन अब सिर्फ एक्टर या ब्लोगेर नहीं रही, वो अब एक बिज़नेस वुमेन भी बन चुकी हैं.
अपने यूट्यूब चैनल के जरिए मुनमुन ने अपने इस नए बिज़नेस के बारे में फैंस को बताया. मुनमुन खाने-पीने की चीजों को लेकर काफी पैशिनेट हैं, इसलिए तारक मेहता का उल्टा चश्मा छोड़ने के बाद उन्होंने फूड बिजनेस की शुरूआत की है. हालांकि, इस बिजनेस में वो अकेली नहीं हैं, बल्कि ये बिज़नेस वो साझेदारी में कर रही हैं. ये काम उन्होंने अपने राखी भाई और रेड चिली एंटरटेनमेंट के ओनर Keyur Sheth के साथ शुरू किया है. मुनमुन ने बताया कि वो इनलोगों को लगभग पिछले 14 सालों से जानती हैं. वीडियो में मुनमुन ने आगे बताया कि ये एक क्लाउड किचेन है, जिसमें Feb87, Monk Spoon और थेपला, बॉलीवुड जूस फैक्टरी शामिल है.
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…