Advertisement

मनोरंजन : बीमार जस्टिन बीबर का मुन्नवर फारूकी ने उड़ाया मजाक, यूज़र्स बोले- जाहिल..

नई दिल्ली, एक बार फिर कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी अपने मजाक को लेकर मुश्किल में पड़ गए हैं. जहां अब उन्होंने सरकार या किसी समुदाय को लेकर नहीं बल्कि एक हॉलीवुड आइकन को लेकर कमेंट किया है. दरअसल सिंगर जस्टिन बीबर पिछले दिनों RLS नाम की बीमारी से आधे चेहरे से लकवाग्रस्त हो चुके हैं. इसी […]

Advertisement
मनोरंजन : बीमार जस्टिन बीबर का मुन्नवर फारूकी ने उड़ाया मजाक, यूज़र्स बोले- जाहिल..
  • June 13, 2022 3:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली, एक बार फिर कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी अपने मजाक को लेकर मुश्किल में पड़ गए हैं. जहां अब उन्होंने सरकार या किसी समुदाय को लेकर नहीं बल्कि एक हॉलीवुड आइकन को लेकर कमेंट किया है. दरअसल सिंगर जस्टिन बीबर पिछले दिनों RLS नाम की बीमारी से आधे चेहरे से लकवाग्रस्त हो चुके हैं. इसी की तुलना कॉमेडियन ने अब भारत के पॉलिटिकल हालात पर से की है जहां अब वह अपने इस कमेंट के कारण काफी आलोचनाओं का भी सामना कर रहे हैं.

कॉमेडियन का मजाक बना विवाद

अपने मजाक से विवादों में फंसने वाले मशहूर कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी एक बार फिर विवादों में पड़ गए हैं. उन्होंने इस बार हॉलीवुड के पॉप सिंगर और ग्लोबल पॉप स्टार जस्टिन बीबर के आधे चेहरे वाली लकवाग्रस्त स्थिति को लेकर मजाक किया है. मालूम हो अमेरिकन पॉप स्टार और ग्लोबल आइकॉन जस्टिन बीबर का आधा चेहरा लकवाग्रस्त हो चुका है. हॉलीवुड सिंगर जस्टिन बीबर रामसे हंट सिंड्रोम नाम की बीमारी से पीड़ित हैं. इसी बीच फारूकी का लेटेस्ट पोस्ट काफी चर्चा में है. उनके राजनीतिक कमेंट्स के बाद अब जस्टिन बीबर की बीमारी का हवाला देते हुए तंज करना सोशल मीडिया यूज़र्स को कुछ ख़ास पसंद नहीं आ रहा है.


क्या बोले मुनव्वर?

मुनव्वर ने जस्टिन की बीमारी का हवाला देते हुए अपने सोशल मीडिया पर जो पोस्ट किया है उसमें उन्होंने लिखा,- डियर जस्टिन बीबर, मैं पूरी तरह समझ सकता हूं, यहां भारत में भी राइट साइड ढंग से काम नहीं कर रही है. बता दें, भारत की राइट साईट से यहां उनका मतलब भारत की सरकार से है. अब इसी को लेकर सोशल मीडिया पर खूब बवाल हो रहा है.

सोशल मीडिया पर अलग प्रतिक्रिया

सोशल मीडिया पर कुछ लोगों को मुनव्वर का यह मजाक सिर्फ मजाक लगा जहां उनका कहना है कि पुराना मुनव्वर अब अपनी फॉर्म में वापस आ गया है. लेकिन इसी बीच कुछ यूज़र्स ने उनके इस मजाक पर आपत्ति जताते हुए इसे जस्टिन बीबर का मजाक बताया. इसी बीच एक सोशल मीडिया यूज़र ने लिखा, किसी की बीमारी पर जोक बनाकर तुमने बता दिया कि तुम कितने जाहिल हो. ये तुम्हें फनी नहीं बनाता. तो दूसरे यूज़र ने लिखा, इसमें क्या फनी है. तुम्हें लगता है किसी की बीमाारी का मजाक बनाना फनी है? इसी तरह अब मुनव्वर के फैंस भी उनसे इस तरह की आलोचना करने के लिए मन करते नज़र आ रहे यहीं.

India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें

Advertisement