नई दिल्ली : बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत का रिएलिटी शो ‘लॉक अप’ के पहले सीजन का विनर मिल गया है. मुनव्वर फारुकी ने शो की ट्रॉफी को अपने नाम की।
कंगना रनौत ने रिएलिटी शो ‘लॉक अप’ के फर्स्ट सीजन के विनर को घोषित कर दिया है. और शो के विनर मुनव्वर फारूकी है. वह शुरू से ही शो में स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट की तरह बने रहे थे. मुनव्वर को दर्शकों से सबसे ज्यादा वोट्स और प्यार की वजह से शो की ट्रॉफी को अपने सिर पर ताज बनाकर सजाया।
रिएलिटी शो लॉक अप’ के विजेता मुनव्वर फारूकी को 20 लाख रुपये मिले. इसके साथ ही उन्हें चमचमाती लग्जरी कार मिली. शो जीतने के बाद मुनव्वर ने फैंस को सपोर्ट करने के लिए दिल से धन्यवाद कहा. उन्होंने बताया कि दो रातों से वे सोए भी नहीं थे. शो के ग्रैंड फिनाले से पहले वह बहुत ज्यादा नर्वस थे.
शो के ग्रैंड फिनाले के दौरान मुनव्वर फारूकी टॉप 3 फाइनलिस्ट की लिस्ट में शामिल हुए. जज कंगना ने बताया कि उन्हें 18 लाख से ज्यादा वोट्स मिले हैं. इसके बाद इस लिस्ट में अंजलि अरोड़ा और पायल रोहतगी भी शामिल है.
हालांकि, फिनाले के दौरान जेलर करण कुंद्रा ने आजमा फल्लाह और शिवम शर्मा को टॉप 6 फाइनलिस्ट से बाहर किया. इन दोनों ने शो में सभी कंटेस्टेंट्स को जबरदस्त टक्कर दी, लेकिन फिनाले तक पहुंचकर बाहर हो गए.
कंगना रनौत शो को शुरुआत से ही होस्ट कर रही हैं. वह आए दिन बताती रहीं कि उनके शो ‘लॉक अप’ को कितने व्यूज मिल रहे हैं. यहाँ तक की ग्रैंड फिनाले के एपिसोड के दौरान एक्ट्रेस ने बताया कि शो ‘लॉक अप’ को 500 मिलियन व्यूज मिले हैं.
कॉफी विद करण 7 की शूटिंग शुरू, डायरेक्टर ने शेयर किया शो का फर्स्ट लुक
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…