मुंबई: पूरा देश इन दिनों भीषण गर्मी की मार के बीच देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में मॉनसून ने दस्तक दे दी है. सोमवार शाम को मुंबई में मॉनसून की पहली बारिश हुई जिसका मुंबईकरों ने बाहें फैलाकर स्वागत किया. यही नहीं बॉलीवुड भी मॉनसून की पहली बारिश में झूम उठा और जमकर बारिश का लुत्फ उठाया. भारत स्टार कैटरीना कैफ ने तो बारिश की वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा आई लव यू रेन वहीं रवीना टंडन ने भी पहली बारिश की फुहारों से जुड़े एहसास को ट्विटर पर साझा करते हुए लिखा आज मुंबई ऐसे है जैसे टिप-टिप बरसा पानी. उसी तरह आयुष्मान खुराना, शुजीत सरकार और बी टाउन के बाकी सेलेब्स ने भी बारिश को जमकर एंज्वॉय किया.
मुंबई की तरह देश के बाकी हिस्सों में भी मॉनसून का इंतजार है. देश में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है जहां पारा 50 डिग्री के पार पहुंच रहा है. दोपहर में गर्म हवा के थपेड़े चेहरे पर ऐसे लगते हैं मानों आग से सामना हो गया हो. मौसम विभाग की मानें तो उत्तर भारत तक मॉनसून को पहुंचने में अभी वक्त लगेगा. मौसम विभाग का ये भी कहना है कि पिछली बार के मुकाबले इस बार मॉनसून कमजोर रहेगा. यानी आने वाले दिनों में बारिश तो होगी लेकिन उम्मीद से कम होगी. इसका मतलब ये है कि आने वाले दिनों में आपको भीषण गर्मी के लिए तैयार रहने की जरूरत है.
इस बीच लोगों को सलाह दी जा रही है कि बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें. ज्यादा से ज्यादा पानी पीएं ताकि आपके शरीर में पानी की कमी ना हो. मौसमी फलों जैसे तरबूज और खीरा आदि का खाने में सेवन करें. बाहर निकलते हुए संभव हो तो चेहरे को ढककर रखें. नींबू पानी का सेवन करें.
सीकर में बीच सड़क पर थार का आतंक देखने को मिला. चालक ने लापरवाही से…
राजधानी दिल्ली में सियासी दंगल शुरू हो चुका है। पार्टियां अपना- अपना पाला मजबूत करने…
कहते हैं कि जब प्यार होता है तो उसकी कोई सीमा नहीं होती। ये मिसाल…
लोग आपको आपके किरदार की वजह से जानते हैं, फिर चाहे वो पलक हो या…
महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता और पूर्व सांसद हुसैन दलवई (Husain Dalwai) ने कंगना रनौत की…
2 महीने का यह मासूम भीड़-भाड़ में घबरा रहा था। इस कदर पिता की चिता…