Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Mumbai Model Mansi Dixit Murder: मुंबई मॉडल मानसी दीक्षित को दोस्त मुजम्मिल सैय्यद ने उतारा मौत के घाट, गिरफ्तार 

Mumbai Model Mansi Dixit Murder: मुंबई मॉडल मानसी दीक्षित को दोस्त मुजम्मिल सैय्यद ने उतारा मौत के घाट, गिरफ्तार 

Mumbai Model Mansi Dixit Murder: मुंबई की 20 साल की मॉडल मानसी दीक्षित को उनके ही दोस्त मुजम्मिल सैय्यद ने मौत के घाट उतार दिया और लाश को सूटकेस में डालकर झाड़ियों में फेंक दिया. कातिल ने पुलिस के सामने अपना गुनाह कबूल कर लिया है.

Advertisement
Mumbai Model Mansi Dixit Murder
  • October 16, 2018 2:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. Mumbai Model Mansi Dixit Murder: मुंबई की 20 साल की मॉडल मानसी दीक्षित को उनके दोस्त मुजम्मिल सैय्यद ने मौत के घाट उतार दिया और लाश को सूटकेस में डालकर झाड़ियों में फेंक दिया. पुलिस ने लाश के साथ कातिल दोस्त को भी गिरफ्तार कर लिया है.  मानसी दीक्षित के दोस्त मुजम्मिल सैय्यद ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है लेकिन अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि मुजम्मिल सैय्यद ने मानसी वो मारा क्यों. 

पुलिस के मुताबिक कातिल मुजम्मिल सैय्यद की उम्र 19 से 20 साल की है और वो हैदराबाद का रहने वाला है. मुंबई पुलिस के डीसीपी संग्राम सिंह के मुताबिक मृतका मानसी दीक्षित पेशे से  एक मॉडल थीं और वो राजस्थान की रहने वाली थीं. मानसी ने कई एल्बम्स और शॉर्ट फिल्म्स में काम किया है. वहीं आरोपी मुजम्मिल सैय्यद हैदराबाद का रहने वाला है, जो कुछ दिनों पहले ही मुंबई आया था.

https://www.youtube.com/watch?v=rAPxDvb1gWI

मुजम्मिल सैय्यद ने अपना गुनाह पुलिस के सामने तो कबूल कर लिया है लेकिन फिलहाल इस बात का बता नहीं चल पाया है कि उसने मानसी की हत्या आखिर क्यों कि. बताया जा रहा है कि मानसी और मुजम्मिल सैय्यद के बीच किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई थी जिसके बाद मुजम्मिल सैय्यद ने मानसी पर कुर्सी से वार कर दिया जिसके चलते उसके सिर से काफी खून बह गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. 

MeToo Victim Saqib Saleem : साकिब सलीम भी यौन शोषण का हो चुके हैं शिकार, पैंट में हाथ डालने की शख्स ने की थी कोशिश 

#MeToo Chitrangada Singh accuses Nawazuddin Siddiqui for not Supporting: चित्रांगदा सिंह बोलीं- जब शोषण हुआ तो नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने नहीं दिया था साथ

https://www.youtube.com/watch?v=yFiSrJvf6Lg

https://www.youtube.com/watch?v=drEm9X00hIo

 

 

 

 

 

 

 

Tags

Advertisement