नई दिल्ली. प्रोड्यूसर कमल किशोर मिश्रा इस समय सुर्ख़ियों में बने हुए हैं. कमल किशोर को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. इस संबंध में कमल किशोर की पत्नी यास्मीन बताती हैं कि, ‘वह मुझे बच्चों के सामने चप्पलों और लात-घूंसों से पीटता है, बेल्ट से भी मारता था, यहाँ तक कि उसने मेरा सिम तोड़ दिया और खर्च के लिए पैसे भी नहीं देता था.’
कमल किशोर को अंबोली पुलिस ने गुरुवार देर रात गिरफ्तार कर लिया है, दरअसल कमल किशोर का यास्मीन को कुचलते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इस संबंध में कमल किशोर की पत्नी यास्मीन ने उस दिन के बारे में बताया जब कमल किशोर ने उन्हें कार से कुचल दिया था, उन्होंने कहा कि उस दौरान उनके पति के साथ चौथी पत्नी आयशा भी मौजूद थी.” बता दें कमल किशोर के साथ-साथ आयशा के खिलाफ भी अटेम्प्ट टु मर्डर की धाराओं में केस दर्ज किया गया है.
यास्मीन के मुताबिक, कार से कुचलने की घटना 19 अक्टूबर की है, जबकि मई 2022 से मैं उनके घर से डेढ़ किलोमीटर दूर एक दूसरे घर में अपने तीन बच्चों के साथ ही रह रही हूँ, 19 अक्टूबर की रात 3 बजे मैं उनसे मिलने उनके घर भी गई हटी, वहां मेरी नजर उनकी कार पर पड़ी और फिर मैंने देखा कि मॉडल आयशा सुप्रिया के साथ कमल कार में ही रोमांस कर रहे थे. मैंने गाड़ी की विंडो खटखटाई और बाहर आकर उनसे बात करने के लिए कहा तो उन्होंने मुझपर गाड़ी ही चढ़ा दी.
यास्मीन का आरोप है कि फिल्म निर्माता कमल दौलत के लालच में कई लड़कियों को फंसाकर उनका जीवन बर्बाद कर चुका है. यास्मीन का दावा है कि कमल किशोर मिश्रा ने आयशा के साथ भी शादी कर ली है. वह बताती हैं कि उनके पास इस बात का सबूत भी है कि दोनों ने 6 मार्च को शादी की है. दोनों ने उन्हें उनके घर से निकाल भी दिया. कमल ने एक रोज़ यास्मीन को उनके घर से तलाक, तलाक, तलाक! कहकर बेदखल कर दिया था. और वह आयशा सुप्रिया मेमन के साथ रहने लगे.
इतना ही नहीं यास्मीन ने बताया की दोनों की मुलाकात साल 2013 में एक भोजपुरी फिल्म के सेट पर हुई थी. जहाँ यास्मीन ने लिव इन में रहने पर कोई आपत्ति नहीं जताई थी लेकिन कमल को उनसे शादी करनी थी. वह बताती हैं की साल 2014 में कमल किशोर मिश्रा ने उनसे मुस्लिम रीती रिवाज़ों के तहत शादी कर ली थी. जब दोनों की शादी हुई तो यास्मीन की एक बेटी भी थी. जिसपर कमल ने उन्हें विश्वास भी दिलाया कि वह यास्मीन और उनकी बेटी का ख्याल रखेंगे. यास्मीन ने दावा किया है कि उनके पास दोनों का निकाहनामा और वकील भी सबूत के तौर पर मौजूद है. यास्मीन का आरोप है कि अब फिल्म निर्माता उन्हें और उनकी बेटी को धमकियाँ भी दे रहा है. हालांकि पूरे मामले की रिपोर्ट दर्ज़ हो चुकी है लेकिन पुलिस ने अब तक कोई भी कार्रवाई नहीं की है.
चिंतन शिविर: पीएम मोदी बोले- देश में कई ‘बंदूकवाले’ तो कई ‘कलमवाले’ भी हैं नक्सली
Putin on Modi: पुतिन ने जमकर की मोदी जी की तारीफ, बोले- ‘मोदी सच्चे देशभक्त…’
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…