Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • श्रीदेवी की अंतिम झलक पाने के लिए घंटों से पेड़ पर चढ़ फैंस कर रहे उनका इंतजार

श्रीदेवी की अंतिम झलक पाने के लिए घंटों से पेड़ पर चढ़ फैंस कर रहे उनका इंतजार

बॉलीवुड की सदाबहार एक्ट्रेस श्रीदेवी के मंगलवार रात दुबई से मुंबई पहुंचने के बाद से उनके घर के बाहर फैंस की भारी भीड़ देखने को मिली. उनकी एक झलक पाने के लिए फैंस बेकाबू होकर पेड़ो पर चढ़ कर उनकी तस्वीरें लेने लगे. श्रीदेवी के लोखंडवाला स्थित ग्रीन एकर्स घर के बाहर भी लाखों फैंस उनका दीदार करने के लिए तरसते रहे. एंबुलेंस के घर पहुंचते ही पुलिस भी फैंस की भीड़ को काबू नहीं कर पा रही थी.

Advertisement
  • February 28, 2018 12:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. मंगलवार रात 9.30 बजे जब मुंबई एयरपोर्ट पर बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा श्रीदेवी का पार्थिव शरीर पहुंचा तो फैंस उनकी एक झलक को देखना चाहते थे. एयरपोर्ट से लेकर श्रीदेवी के लोखंडवाला स्थित ग्रीन एकर्स तक फैंस श्रीदेवी के पार्थिव शरीर ले जा रही एंबुलेंस का पीछा करते रहे. घर के बाहर फैंस की भीड़ बढ़ती जा रही थी वो बस अपनी चेहती स्टार को देखना चाहते थे जिस वजह से श्रीदेवी के घर के बाहर भगदड़ जैसा माहौल बन गया. सड़क के दोनों किनारे फैंस की भारी भीड़ उमड़ी हुई थी तो कुछ लोग पेड़ो पर चढ़कर श्रीदेवी के अतिंम दर्शन करना चाहते थे.

श्रीदेवी के घर के बाहर दोनों ओर से भारी मात्रा में पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम करे हुए हैं. पुलिसकर्मियों द्वारा दोबारा प्रयास करने के बाद भी जाने से मना करने पर वहां मौजूद एक फैन ने बताया -“पुलिस को हमारे साथ सहयोग करना चाहिए हम आखिरी बार उन्हें देखने के लिए यहां आए हैं. हम कल नहीं आएंगे. अपने पसंदीदा स्टार की एक झलक पाने के लिए बड़ी संख्या में आने वाले प्रशंसकों को नियंत्रित करने के लिए करीब 250 पुलिसकर्मियों को उनके घर और सेलिब्रेशन स्पोर्टस क्लब के बाहर तैनात किए गए है जहां उनके शरीर को अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए रखा गया है. वहीं पुलिसकर्मी भी श्रीदेवी के अंतिम संस्कार में भाग लेंगे.” अंतिम संस्कार आज 3.30 बजे विले पार्ले सेवा समाज श्मशान गृह में किया जाएगा.

बीती रात घर के बाहर कुछ प्रशंसक मोबाइल फोन के जरिए श्रीदेवी की आखिरी तस्वीरों को क्लिक करने की कोशिश कर रहे थे. 20 साल के आदित्य अय्यर ने कहा “हम उनके बड़े फैन हैं और वो हमारे लिए किसी दुनिया से कम नहीं हैं. हम तब तक नहीं जाएंगे जब तक हम उनके आखिरी दर्शन नहीं कर लेते. हमने दो दिनों से उनका इंतजार कर रहे है और अब और दो दिनों तक इंतजार नहीं कर सकते हैं. बता दें, श्रीदेवी की मृत्यु शनिवार रात दुबई के एक होटल में बाथटब में डूबने से हुई. श्रीदेवी अपने पूरे परिवार के साथ दुबई में भांजे और एक्टर मोहित मारवाह की शादी में पहुंची थी.

सामने आया श्रीदेवी का सबसे बड़ा फैन, आंखें न होते हुए भी करना चाहता है अंतिम दर्शन, ऐसी है इनकी कहानी

बाइक पर बेटी जाह्नवी संग मस्ती करती श्रीदेवी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

Sridevi funeral LIVE UPDATES: मुंबई के सेलिब्रेशन क्लब में लगा बॉलीवुड हस्तियों का जमावड़ा, आखिरी दर्शन को उमड़ा प्रशंसकों का हुजूम

https://www.youtube.com/watch?v=k0MeQpEgdq0

Tags

Advertisement