Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Mumbai Cruise drugs bust case : अनन्या से NCB की पूछताछ, अभिनेत्री ने आर्यन को ड्रग्स दिलाने में मदद से किया इनकार

Mumbai Cruise drugs bust case : अनन्या से NCB की पूछताछ, अभिनेत्री ने आर्यन को ड्रग्स दिलाने में मदद से किया इनकार

मुंबई, क्रूज़ ड्रग्स केस ( Mumbai Cruise drugs bust case ) में आर्यन खान की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है, आर्यन की रिमांड को 30 अक्टूबर तक बढ़ा दिया गया है. इस मामले में अब आर्यन के साथ उनकी दोस्त अनन्या पाण्डेय का नाम भी ड्रग्स केस में शामिल किया जा रहा है. इसी […]

Advertisement
Mumbai Cruise drugs bust case : अनन्या से NCB की पूछताछ, अभिनेत्री ने आर्यन को ड्रग्स दिलाने में मदद से किया इनकार
  • October 22, 2021 8:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

मुंबई, क्रूज़ ड्रग्स केस ( Mumbai Cruise drugs bust case ) में आर्यन खान की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है, आर्यन की रिमांड को 30 अक्टूबर तक बढ़ा दिया गया है. इस मामले में अब आर्यन के साथ उनकी दोस्त अनन्या पाण्डेय का नाम भी ड्रग्स केस में शामिल किया जा रहा है. इसी क्रम में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने अनन्या पाण्डेय से घंटो पूछताछ की, जिसके बाद अब सोमवार को फिर से अनन्या को पूछताछ के लिए बुलाया गया है.

सोमवार को फिर होगी अनन्या से पूछताछ

ड्रग्स मामले में 2 अक्टूबर को क्रूस पर चल रही एक रेव पार्टी में छापेमारी कर NCB ने आर्यन खान को हिरासत में लिया था, जिसके बाद 8 अक्टूबर को आर्यन की गिरफ्तारी हुई, जिसके बाद अब आर्यन की रिमांड को 30 अक्टूबर तक बढ़ा दिया गया है. इस मामले में आर्यन की चैट्स की तफ्तीश के बाद अनन्या पाण्डेय के नाम का भी खुलासा हुआ, जिसके बाद NCB ने अनन्या से पूछताछ की. NCB सूत्रों के मुताबिक, ‘आर्यन के मोबाइल फोन की चैट से खुलासा होता है कि 2018-19 में उसने (अनन्‍या ने) ड्रग डीलर के नंबर उपलब्‍ध कराकर ड्रग्‍स की सप्‍लाई में आर्यन की तीन बार मदद की थी.’

इस दौरान अनन्या ने सप्‍लाई संबंधी चैट से इनकार किया है. उन्होंने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ( NCB ) के अधिकारियों को बताया कि उसने न तो कभी ड्रग्‍स का सेवन किया और न ही सप्‍लाई में मदद की. बता दें कि अब अनन्या से सोमवार को NCB फिर से पूछताछ करने वाली है.

यह भी पढ़ें :

Ranveer and deepika to sponser a team in IPL 2022 : बॉलीवुड के वीर-ज़ारा के बाद, रणवीर और दीपिका भी खरीद सकते हैं आईपीएल की एक टीम

Festival of Faith Chhath Puja : आस्था का महापर्व छठ पूजा, जानिए विधि, सामग्री और मान्यताएं

 

Tags

Advertisement