मुंबई. सलमान खान के शो बिग बॉस के कंटेस्टेंट जुबैर अली खान को क्राइम ब्रांच ने अंडरवर्ल्ड हफ्ता वसूली करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जुबैर खान पर आरोप है कि उन्होंने एक महिला से डॉन दाऊद इब्राहिम का नाम लेकर 1 करोड़ रुपये की फिरौती की मांग की थी. इस मामले में पहले चार लोग अरेस्ट किए जा चुके हैं. अभी जुबैर खान ने इस मामले में पूछताछ की जा रही है. मीडिया को दी गई क्राइम ब्रांच की जानकारी के अनुसार, महिला को 2017 में पाकिस्तान और दुबई से कुछ फोन कॉल्स आए थे और उससे 1 करोड़ रुपये की फिरौती की मांग की गई. इस के बाद महिला ने पुलिस में ये मामला दर्ज करवाया.
बताया जा रहा है कि शबनम शेख नाम की महिला से 2017 में पाकिस्तान और दुबई के नंबर से फोन पर पैसों की मांग की गई. महिला को फोन पर धमकी दी गई की अगर वो पैसे नहीं देती तो उसे वो जान से मार डालेंगे. इस मामले में सीबीआई ने जुबैर खान को हिरासत में लिया है. और इससे पहले 4 लोगों को इस केस में गिरफ्तार किया गया था. बताते चलें कि महिला कारोबारी परिवार से ताल्लुक रखती है जिनसे कुछ बदमाशों ने जिनसे इतनी बड़ी कीमत वसूलनी चाही थी.
गौरतलब है कि जुबैर खान बिग बॉस 11 में नजर आए थे. शो में भी घर में आते ही जुबैर ने हंगामा मचा दिया था और उन्होंने शो में विवाद पैदा किया. जिसके बाद जैबुर को घर से बाहर निकाल दिया गया. इस विवाद के बाद जुबैर खान ने सलमान खान के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी कि सलमान ने उन्हें अपशब्द बोले और उन्हें जान से मारने की धमकी दी. बिग बॉस हाउस में जुबैर घर के सदस्यों को डराते धमकाते नजर आए थे. उन्होंने शो में कहा था कि मेरे रिलेटिव्स अंडरवर्ल्ड से जुड़े हैं.
7 लोगों ने 14 बार किया गैंगरेप, कोर्ट ने पीड़िता को दे दी 200 कोड़ों और 6 महीने कैद की सजा
शादी पर बोलें सलमान खान लाखों करोड़ो खर्च करने की औकात नहीं, इसलिए अभी तक सिंगल हूं
वायरल वीडियो में शेख साहब कह रहे हैं कि वो पैरों से दिव्यांग हैं, लेकिन…
तिरुपति के प्रसिद्ध मंदिर में वैकुंठ द्वार दर्शन के दौरान भारी भीड़ के कारण भगदड़…
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले से एक चौंका देने वाली घटना सामने आई…
डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को अमेरिकी राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। कुछ दिन पहले ही…
राजस्थान के श्रीगंगानगर के संत कृपाल नगर में चार लड़कियां पिछले पांच साल से किराए…
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार देखा गया है, लेकिन स्थिति अभी…