Mulk Social Media Reaction: तापसी पन्नू और ऋषि कपूर की मुल्क रिलीज हो चुकी है. रिलीज के बाद से सोशल मीडिया पर फैंस फिल्म को लेकर अपनी राय दे रहे हैं. मुल्क फिल्म की कहानी को काफी पसंद किया जा रहा है. फैंस तापसी के अभिनय को काफी पसंद कर रहे हैं.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. तापसी पन्नू और ऋषि कपूर की फिल्म मुल्क रिलीज हो चुकी है. रिलीज के बाद से फैंस सोशल मीडिया के जरिय फिल्म की काफी तारिफ कर रहे हैं. अनुभव सिन्हा द्वारा निर्देशन फिल्म मुल्क की कहानी को काफी पसंद किया जा रहा है. साथ ही फिल्म के कास्ट तापसी पन्नू और ऋषि कपूर की एक्टिंग की सोशल मीडिया पर जमकर तारिफ हो रही है. मुल्क की कहानी मजहब पर आधारित है. सोशल मीडिया पर यूजर ऋषि कपूर और तापसी पन्नू के ब्रिलिएंट परफार्मेंस की जमकर तारिफ कर रहे हैं. लोगों को कहना है कि फिल्म समाज को एक नया आईना दिखा सकती है, इस फिल्म से काफी कुछ देखने को मिलेगा.
मुल्क फिल्म को फैंस लेकर सेलेब्स तक सोशल मीडिया पर अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. फिल्म में तापसी पन्नू वकील की भूमिका में नजर आ रही हैं. जो आशुतोष राणा से कोर्ट रुम में जबरदस्त टक्कर लेती नजर आ रही हैं. फिल्म में ऋषि कपूर मुस्लिम के किरदार में हैं. जिसे तापसी पन्नू इंसाफ दिलाती नजर आ रही हैं.
Mulk Social Media Reaction LIVE Updates
Anubhav Sinha is not a Muslim nor a Anti Hindu, he is an Indian 🙂 #Mulk & Anubha makes a loud & impassioned appeal for communal harmony, & must be seen both for its message & performances.
All the best @taapsee & #RishiKapoor and all the starcast of the film. pic.twitter.com/fgtlDOSVat— Shadab Siddiqui (@directorshadab) August 2, 2018
मुल्क फिल्म रिलीज होने के बाद से ही तापसी पन्नू के अभिनय की जमकर तारिफ की जा रही है. साथ ही मुल्क फिल्म के डायरेक्टर अमुभव सिन्हा की भी काफी तारिफ हो रही है.
More 3 to go for #Mulk movie to watch morning show soo excited to watch @taapsee definetly its going to be a biggest hit more 3 hours to go now i am @Bhubanes city odisha i am waiting to open the door of theatres sooo exciting to watch.
— anil (@AnilAnilrockzzz) August 3, 2018
मु्ल्क फिल्म को लेकर दर्शको में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. फैंस सिनेमाघरों के खुलने का इंतजार करते नजर आ रहे हैं.
Watched #mulk movie ..worth watching @anubhavsinha @chintskap @taapsee just loved it . Guys go and watch it 👍🏻
— Jugnu Ishiqui (@jugnuishiqui) August 3, 2018
तापसी पन्नू की मुल्क देखने के बाद फैंस फिल्म की जमकर तारिफ कर रहे हैं, और अपनी प्रतिक्रिया फिल्म को दे रहे हैं. मुल्का का कहानी को भी काफी पसंद किया जा रहा है.
https://twitter.com/shahidbanarsi/status/1025178231500988416
अनुभव सिन्हा द्वारा निर्देशित फिल्म मुल्क को लेकर देश ही नहीं दूसरे देशों में भी मुल्क का क्रेज नजर आ रहा है.
Watched amazing hard hitting movie #Mulk tonight. Bravo performances from the lead actors.
— Asim (@asim_a_k) August 2, 2018
मु्ल्क फिल्म की कहानी के साथ साथ दर्शकों फिल्म के स्टार की भी जमकर तारिफ करते नजर आ रहे हैं.
sir @chintskap just saw #Mulk & must say m speechless with ur perfrmnc, @taapsee ur courtroom act wz as if we witnsng live case, #AshutoshRana u made feel us hate u😉 #ManojPahwa as usual brilliant, @anubhavsinha an eye opener film by u👍🏻👏🏼
— B@bz (@bnarsappa) August 2, 2018
I loved the movie. Great performance by @taapsee & @chintskap ; and wonderful subject told at the right time!! #mulk
— APOLITICAL (@MohamedRasiq) August 3, 2018
https://twitter.com/victorvibhu/status/1025201028600197121