Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Mulk Social Media Reaction: तापसी पन्नू और ऋषि कपूर के अभिनय ने जीता फैंस का दिल, मुल्क को बताया शानदार

Mulk Social Media Reaction: तापसी पन्नू और ऋषि कपूर के अभिनय ने जीता फैंस का दिल, मुल्क को बताया शानदार

Mulk Social Media Reaction: तापसी पन्नू और ऋषि कपूर की मुल्क रिलीज हो चुकी है. रिलीज के बाद से सोशल मीडिया पर फैंस फिल्म को लेकर अपनी राय दे रहे हैं. मुल्क फिल्म की कहानी को काफी पसंद किया जा रहा है. फैंस तापसी के अभिनय को काफी पसंद कर रहे हैं.

Advertisement
Mulk-Social-Media-Reaction-LIVE-Updates
  • August 3, 2018 8:27 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. तापसी पन्नू और ऋषि कपूर की फिल्म मुल्क रिलीज हो चुकी है. रिलीज के बाद से फैंस सोशल मीडिया के जरिय फिल्म की काफी तारिफ कर रहे हैं. अनुभव सिन्हा द्वारा निर्देशन फिल्म मुल्क की कहानी को काफी पसंद किया जा रहा है. साथ ही फिल्म के कास्ट तापसी पन्नू और ऋषि कपूर की एक्टिंग की सोशल मीडिया पर जमकर तारिफ हो रही है. मुल्क की कहानी मजहब पर आधारित है. सोशल मीडिया पर यूजर ऋषि कपूर और तापसी पन्नू के ब्रिलिएंट परफार्मेंस की जमकर तारिफ कर रहे हैं. लोगों को कहना है कि फिल्म समाज को एक नया आईना दिखा सकती है, इस फिल्म से काफी कुछ देखने को मिलेगा.

मुल्क फिल्म को फैंस लेकर सेलेब्स तक सोशल मीडिया पर अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. फिल्म में तापसी पन्नू वकील की भूमिका में नजर आ रही हैं. जो आशुतोष राणा से कोर्ट रुम में जबरदस्त टक्कर लेती नजर आ रही हैं. फिल्म में ऋषि कपूर मुस्लिम के किरदार में हैं. जिसे तापसी पन्नू इंसाफ दिलाती नजर आ रही हैं. 

Mulk Social Media Reaction LIVE Updates

मुल्क फिल्म रिलीज होने के बाद से ही तापसी पन्नू के अभिनय की जमकर तारिफ की जा रही है. साथ ही मुल्क फिल्म के डायरेक्टर अमुभव सिन्हा की भी काफी तारिफ हो रही है. 

मु्ल्क फिल्म को लेकर दर्शको में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. फैंस सिनेमाघरों के खुलने का इंतजार करते नजर आ रहे हैं. 

तापसी पन्नू की मुल्क देखने के बाद फैंस फिल्म की जमकर तारिफ कर रहे हैं, और अपनी प्रतिक्रिया फिल्म को दे रहे हैं. मुल्का का कहानी को भी काफी पसंद किया जा रहा है. 

https://twitter.com/shahidbanarsi/status/1025178231500988416

अनुभव सिन्हा द्वारा निर्देशित फिल्म मुल्क को लेकर देश ही नहीं दूसरे देशों में भी मुल्क का क्रेज नजर आ रहा है.

मु्ल्क फिल्म की कहानी के साथ साथ दर्शकों फिल्म के स्टार की भी जमकर तारिफ करते नजर आ रहे हैं.

https://twitter.com/victorvibhu/status/1025201028600197121

Mulk Box Office Collection Day 1: मुल्क में दिखा तापसी पन्नू का रोंगटे खड़े कर देना वाला अभिनय, पहले दिन छू सकती है 10 करोड़ का आकंड़ा

Mulk Movie Review: समाज को आईना दिखाएगी तापसी पन्नू और ऋषि कपूर की मुल्क क्योंकि हर मुस्लिम टेररिस्ट नहीं होता

Tags

Advertisement