Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Mulk Movie Review Ratings: तापसी पन्नू और ऋषि कपूर की मुल्क को समीक्षकों से मिले 3.5 स्टार

Mulk Movie Review Ratings: तापसी पन्नू और ऋषि कपूर की मुल्क को समीक्षकों से मिले 3.5 स्टार

Mulk Movie Review Ratings: तापसी पन्नू और ऋषि कपूर की फिल्म मुल्क आज बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गई है. जागरण, टाइम्सनाउ न्यूज, नवभारत टाइम्स और NDTV इंडिया जैसे कई मीडिया साइटों ने अनुभव सिन्हा की मुल्क को रिव्यू रेटिंग दिये हैं. फिल्म समीक्षक करण आदर्श ने मुल्क फिल्म को 3.5 स्टार दिए हैं.

Advertisement
Mulk-Movie-Review-Ratings
  • August 3, 2018 11:15 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. अनुभव सिन्हा के निर्देशन में बनी  तापसी पन्नू और ऋषि कपूर की मुल्क ने सिनेमाघर में दस्तक दे दी है. अनुभव सिन्हा की फिल्म मुल्क की रिलीज के साथ ही फिल्म क्रिटिक्स के रिव्यू और रेटिंग आने शुरू हो गए हैं. तापसी पन्नू और ऋषि कपूर की मुल्क के फर्स्ट डे फर्स्ट शो में दर्शकों की भीड़ देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता हैं कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग करेगी.

मुल्क फिल्म की कहानी मजहब पर आधारित है. कहानी एक मुस्लिम परिवार की है. ऋषि कपूर फिल्म में मुराद अली के किरदार में नजर आ रहे हैं. मुल्क के ट्रेलर रिलीज के दौरान फिल्म को विवाद भी हुए थे ट्रेलर में हिंदू मुस्लिम के झगड़ों को दिखाया गया है. मुल्क ट्रेलर रिलीज के दौरान फिल्म को विवाद भी उत्पन्न हुए थे. जिसके लेकर अनुभव सिन्हा ने काफी सफाई भी पेश की थी. 

तापसी पन्नू और ऋषि कपूर की मुल्क बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने आ गई है. फिल्म रिलीज से पहले ही सोशल मीडिया पर सुर्खियों में छाई हुई है. फिल्म की कहानी के साथ साथ तापसी पन्नू के अभिनय को काफी पसंद किया जा रहा है. ट्रेड पंडितों का अनुमान है कि तापसी पन्नू और ऋषि कपूर की मुल्क रिलीज के पहले दिन 5 से 6 करोड़ की कमाई कर लेगी.

Mulk Movie Review Ratings

फिल्मफेयर ने तापसी पन्नू और ऋषि कपूर की फिल्म मुल्क को 4 स्टार दिए हैं

फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने मुल्क फिल्म की कहानी की जमकर तारीफ की है. तरण आदर्श ने मुल्क  को 3.5 स्टार दिए हैं.

Jagran

जागरण ने मुल्क को 4 स्टार दिए हैं.

NDTV इंडिया

तापसी पन्नू और ऋषि कपूर की मुल्क को NDTV इंडिया ने 4 स्टार दिए हैं.

Times now news

टाइम्सनाउ न्यूज ने तापसी पन्नू और ऋषि कपूर की मुल्क को 3 स्टार दिए हैं.

Navbharat Times

नवभारत टाइम्स ने तापसी पन्नू और ऋषि कपूर की मुल्क को 3.5 स्टार दिए हैं.

Mulk Celeb Reaction LIVE Updates: विक्की कौशल से लेकर अनिल शर्मा समेत इन सितारों के पसंद आई ऋषि कपूर और तापसी पन्नू की मुल्क

Karwaan Box Office Collection Day 1 LIVE Updates: मनोरंजन और एडवेंचर भरे सफर पर निकली इरफान खान की कारवां, पहले दिन 10 करोड़ के आसपास हो सकती है कमाई

Tags

Advertisement