Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Mulk Dialogue: ऋषि कपूर ने मुल्क के इस बेहतरीन डायलॉग में बयां किया मुस्लिम होने का दर्द

Mulk Dialogue: ऋषि कपूर ने मुल्क के इस बेहतरीन डायलॉग में बयां किया मुस्लिम होने का दर्द

ऋषि कपूर की फिल्म मुल्क का नया वीडियो शेयर किया है. 3 अगस्त को रिलीज हो रही मुल्क एक आंतकवादी बेटे की कहानी हैं जिसका इल्जाम बेगुनाह बाप पर लगता हैं. और इसी इल्जाम को हटाने के लिए ऋषि कपूर कोर्ट में केस लड़ते हैं जो तापसी पन्नू लड़ती है. फिल्म में प्रतीक बब्बर अहम भूमिका निभा रहे है.

Advertisement
rishi kapoor shared new promo of mulk releasing on 3rd august
  • July 18, 2018 3:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. ऋषि कपूर ने अपनी फिल्म मुल्क का नया वीडियो शेयर किया है. वीडियो में ऋषि मुराद अली मोहम्मद नाम है मेरा. नहीं जाउंगा पाकिस्ताम मैं. यही मरुंगा और मुसलमान मरुंगा कहते हुए सुनाई दे रहे है. मुल्क की कहानी एक भटके हुए बेटे के देशभक्त मुसलमान पिता की कहानी है. फिल्म में ऋषि के अलावा तापसी पन्नू, प्रतीक बब्बर और आशुतोष राणा भी नजर आएंगे.

3 अगस्त को रिलीज हो रही मुल्क में तापसी पन्नू आरती मल्होत्रा का किरदार निभा रही हैं. लेकिन शादी के बाद नाम तापसी का नाम आरती मोहम्मद हो जाता है. और फिर शुरु होती है इंसान की पहचान उसके नाम से जिसका अंतर फिल्म में दर्शकों को देखने को मिलेगा. फिल्म में प्रतीक बब्बर शाहिद मोहम्मद का करिदार निभाएंगे जो एक आंतकवादी का किरदार निभा रहे हैं.

बम लेकर मासुमों की जान लेने निकले शाहिद आखिर क्यों लोगों को मारना चाहते हैं. इस सवाल का जवाब तो फिल्म में ही मिलेगा. मुल्क के ट्रेलर में ऋषि कपूर बेहद दमदार डायलॉग बोलते हुए नजर आए. अपने देश से गद्दारी करने पर ऋषि कपूर को लोगों द्वारा वापस पाकिस्तान जाने के लिए कहा जाता है.

और एक बेगुनाह को न्याय दिलाने के लिए तापसी अपने सिस्टम से लड़ती हुई नजर आएंगी. फिल्म कीकहानी सच्ची घटना पर बेस्ड है. तापसी फिल्म अपनी फिल्म बदला की शूटिंग कर रही है. फिल्म में उनके साथ अमिताभ बच्चन भी नजर आएंगे. फिल्म पिंक के बाद अमिताभ और तापसी एक बार फिर साथ में काम कर रहे है. हाल ही में फिल्म के निर्देशक अनुभव सिन्हा को ट्रॉल किया गया. ट्रॉलर्स का कहना था  प्रमोशन के लिए अनुभव मुसलमानों की हमदर्दी और सहानुभूति हासिल करने का आरोप लगाया था. 

मुल्क: भटके हुए बेटे के देशभक्त मुसलमान बाप की दोतरफा जंग की कहानी

MULK Movie Trailer: देशभक्ति से भरपूर डायलॉग के साथ तापसी पन्नू और ऋषि कपूर की मुल्क का ट्रेलर रिलीज

Tags

Advertisement