बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. तापसी पन्नू और ऋषि कपूर की फिल्म मुल्क रिलीज हो गई है. मुल्क फिल्म की हर तरफ से जमकर तारिफ हो रही है. मुल्क में तापसी पन्नू के अभिनय को काफी सराहया जा रहा है. मुल्क फिल्म रिलीज के बाद से ही सेलेब्स ने सोशल मीडिया अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरु कर दी है. स्टार मुल्क फिल्म को बहुत ही पावरफुल फिल्म बताया रहे हैं. सेलेब्स का कहना है कि ये फिल्म समाज के लोगो की सोच को बदलने में कामयाब हो सकती है.
बता दें कि, मु्ल्क फिल्म रिलीज से पहले ही फैंस से लेकर स्टार तक फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और फिल्म को लेकर अपनी राय सोशल मीडिया पर रख रहे थे. फिल्म समीक्षकों मे भी मुल्क फिल्म की जमकर तारिफ की है और फिल्म को 3 से 4 स्टार दिये हैं. फिल्म समीक्षको के मुताबिक मुल्क पहले ही दिन 5 से 6 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलक्शन कर लेगी.
मुल्क फिल्म में तापसी पन्नू वकिल के किरदार में नजर आ रही है. वहीं ऋषि कपूर के अभिनय को भी काफी पसंद किया जा रहा है. बॉलीवुड स्टार विक्की कौशल ने मुल्क की जमकर तारिफ की है. वहीं बॉलीवुड डायरेक्टर अनिल शर्मा ने भी मुल्क को दमदार फिल्म बताया है. सेलेब्स को मुल्क की कहानी काफी पसंद आ रही है. मुल्क फिल्म को हर करफ से पसंद किया जा रहा है.
Mulk Celeb Reaction LIVE Updates:
लक्ष्मी मंचू ने मुल्क फिल्म देखने के बाद कहा की वह मुल्क जैसी बेहतरीन फिल्म देखने के बाद सो नहीं पाई हैं. मुल्क इस वीकैंड की सबसे बेहतरीन फिल्म में से एक है.
विक्की कोशल ने मुल्क फिल्म देखने के बाद फिल्म डायरेक्टर की जमकर तारिफ की है, साथ ही मुल्क की सारी टीम की भी जमकर तारिफ की है. मु्ल्क डायरेक्टर अनुभव सिन्हा के बिलेयेंट्स डारेक्ट कहा है साथ ही सभी को कहा मु्लक देखनी चाहिए.
डायरेक्टर अनिल शर्मा ने मुल्क फिल्म को फैंटास्टिक फिल्म का खिताब दिया है. अनुभव ने फिल्म मुल्क की जमकर तारिफ कि है. और मुल्क ते स्टार को उनके बेहतरीन काम के लिए बधाई भी दी है.
रिची चड्डा ने मुल्क फिल्म की जमकर तारिफ की है. मुल्क फिल्म के लेकर रिचा ने कहा फिल्म बेहतरीन है सभी को जरुर देखनी चाहिए. मुल्क के जरिए बेहतरीन मैसेज दिया गया है.
प्रयागराज में 12 साल बाद महाकुंभ मेले का आयोजन होने जा रहा है। महाकुंभ मेले…
वीडियो देखने के बाद लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि हो क्या रहा है?…
जस्टिस गवई इस साल मई में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बनेंगे। इसके बावजूद उन्होंने…
हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। षटतिला एकादशी भी हिंदू धर्म में…
आज के समय में हर कोई शीशे की तरह चमकती और साफ-सुथरी त्वचा चाहता है।…
वायरल हो रहे वीडियो को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें दिख रहा शख्स…