Mulk Box Office Collection Day 1: तापसी पन्नू और ऋषि कपूर की फिल्म मुल्क को स्क्रीनिंग में मिले जबरदस्त रिव्यू के बाद 3 अगस्त को फिल्म रिलीज हो चुकी है. दमदार कहानी, तापसी का रोंगटे खड़े कर देना वाला अभिनय फिल्म की कमाई पर जबरदस्त असर करने वाला है. पहले दिन की कमाई की बात करें तो, मुल्क पहले दिन 5-6 करोड़ कमाई कर सकती है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. तापसी पन्नू और ऋषि कपूर स्टारर फिल्म मुल्क भी इस शुक्रवार 3 अगस्त को रिलीज हो रही है. दमदार कहानी के साथ तापसी और ऋषि का दमदार अभिनय के साथ बोल्ड डायलॉग से भरी फिल्म पूरी तरह से दर्शकों के लिए मसाला फिल्म साबित हो रही हैं जो एक राष्ट्रीय संदेश छोड़कर जाती है. फिल्म की जबरदस्त लोकप्रियता को देखते हुए मुल्क पहले दिन 5 से 6 करोड़ की कमाई का धमाका कर सकती है.
फिल्म के ट्रेलर में ही दर्शकों को फिल्म की कहानी का अंदाजा लग गया होगा. लेकिन पूरी फिल्म देखने के बाद दर्शकों को फिल्म में राष्ट्रीय एकता के साथ एक छुपा हुआ संदेश भी मिला. फिल्म की कहानी एक मुस्लिम परिवार की हैं जिस पर देश से गद्दारी, मुस्लिम कौम पर जेहाद, जनसंख्या बढ़ाने और आतंकी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप लगते है.
इस इल्जामोें से बचाती हैं तापसी पन्नू जो फिल्म में वकील आरती मोहम्मद का करिदार निभा रही हैं और ऋषि कपूर उर्फ मुराद अली की बहू बनी है. फिल्म में तापसी का दमदार अभिनय दर्शकों के रोंगटे खड़े कर देगा जो हर गलत सवाल का डटकर और करारा जवाब देते हुए सरकारी वकील के रोल में आशुतोष राणा का मुंह बंद करने में कामयाब रहती है.
तापसी के साथ फिल्म में दूसरा किरदार दर्शकों को पसंद आएगा मनोज पाहवा का. फिल्म की कहानी हिंदुओं पर सवाल उठाता है, वहीं मुस्लिम कम्युनिटी को भी क्लीन चिट नहीं देता. पाकिस्तान में फिल्म पर बैन लगाए जाने से डायरेक्टर अनुभव सिन्हा को खासा दुख हुआ क्योंकि उन्होंने हर बार अपनी फिल्म के जरिए ये बताने की कोशिश की हैं कि फिल्म दो देशों के बीच प्यार मोहब्बत के बारे में है.
Mann toh hai bolu… aa gaya Friday ab #Mulk hua tumhaara but bolungi ki chalo banaayein yeh #Mulk humaara 🙂 see u in theatres now. Waiting for your response 🙂
Love … and only Love,
Aarti Mohammed— taapsee pannu (@taapsee) August 2, 2018
#OneWordReview…#Mulk: POWERFUL.
Rating: ⭐️⭐️⭐️½
Bold, hard-hitting and topical content-driven film… Asks pertinent, difficult, uncomfortable questions… Strong drama… Power-packed dialogue… Director Anubhav Sinha gets it right… Recommended! pic.twitter.com/PhI5n4SfAH— taran adarsh (@taran_adarsh) August 2, 2018
#Mulk stands on powerful writing + splendid performances… Rishi Kapoor is in terrific form… Taapsee is fantastic… Supporting cast adds strength… Manoj Pahwa, Ashutosh Rana, Rajat Kapoor, Kumud Mishra, Prateik Babbar and Prachee Shah Paandya, each actor excels.
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 2, 2018
Mulk Movie Review: मुस्लिम परिवार की परेशानियों पर बनी मुल्क, जैसा ट्रेलर वैसी फिल्म