Mukkala Muqabala Remix in Street Dancer 3D: स्ट्रीट डांसर 3D में प्रभु देवा के सुपरहिट गाने मुक्काला मुकाबला का तड़का लग सकता है. जी हां . इस सॉन्ग का रीमेक फिल्म स्ट्रीट डांसर 3 में दिख सकता है. इस सॉन्ग में आपको वरुण धवन संग श्रद्धा कपूर नजर आएंगे.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: वरुण धवन और श्रद्धा कपूर अपनी अगली फिल्म स्ट्रीट डांसर 3 में आपको मुक्काला मुकाबला सॉन्ग का रीमेक देखने को मिलेगा. इस सॉन्ग में आपको ये दोनों फिल्मी स्टार्स थिरकते नजर आएंगे. जानकारी के मुताबिक इस फिल्म के निर्देशक रेमो डिसूजा इस सॉन्ग को इंडियन किंग ऑफ पॉप पर फरमाने वाले हैं. बता दे कि इस 90 के दशक गाने में ए आर रहमान ने म्यूजिक दिया था, लेकिन इस बार इस सॉन्ग के रीमेक में तनिष्क बागची म्यूजिक देंगे. तनिष्क ने फिल्म सिंबा में रणवीर सिंह और सारा अली खान का गाना आंख मारे को भी रीक्रिएट किया था. ये सॉन्ग दर्शकों को काफी पसंद भी आया था. जानकारी के मुताबिक मुक्काला मुकाबला रीक्रिएशन की शूटिंग दुबई में पहले से ही शूट हो चुकी है.
इस सॉन्ग को जब दुबई में शुट किया जा था तब रेमो डिसूजा ने काफी टाइम तक सोलो प्रर्फोमेंस भी दिया था और ऐसे स्टेपेस को दोबारा से करना काफी मुश्किल होगा. रिपोर्टस के अनुसार इस दौरान उनके साथ वरुण धवन और श्रद्धा कपूर भी डांस करते हुए नजर आए थे. इस फिल्म के निर्देशक ने ये साफ कर दिया है कि यह सॉन्ग स्ट्रीट डांसर 3 में जरुर दिखाया जाएगा.
https://www.instagram.com/p/Bthuh2TlLNq/
जानकारी के मुताबिक इस फिल्म सॉन्ग में जिस तरीके से प्रभु देवा ने डांस किया था उसी अनुसार इस सॉन्ग में आपको डांस देखने को मिलेगा. उम्मीद जताई जा रही है कि ये सॉन्ग पहले सॉन्ग से भी बेहद होगा और सभी दर्शक इस सॉन्ग को पसंद भी करेंगे.
फिल्म स्ट्रीट डांसर में आपको नोरा फतेही भी डांस करते हुए नजर आएंगी. फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है और जल्द ही ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देगी. इस फिल्म का सभी दर्शक बड़ी बी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस फिल्म से पहले एबीसीडी सीरीज में वरुण और श्रद्धा कपूर अपने डांस स्कील से धमाल मचा चुके हैं. देखना होगा की ये फिल्म दर्शकों को कितनी पसंद आती है ये तो इस फिल्म के रिलीज होने के बाद ही तय होग.