नई दिल्ली : टीवी के शक्तिमान और महाभारत में भीष्म पितामह की भूमिका में नज़र आने वाले मुकेश खन्ना ने भी अब आदिपुरुष विवाद पर अपना टेक दिया है. उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो जारी किया है जिसमें वह आदिपुरुष पर बात करते और फिल्म से जुड़ी सभी कंट्रोवर्सी का जवाब देते नज़र […]
नई दिल्ली : टीवी के शक्तिमान और महाभारत में भीष्म पितामह की भूमिका में नज़र आने वाले मुकेश खन्ना ने भी अब आदिपुरुष विवाद पर अपना टेक दिया है. उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो जारी किया है जिसमें वह आदिपुरुष पर बात करते और फिल्म से जुड़ी सभी कंट्रोवर्सी का जवाब देते नज़र आ रहे हैं.
फिल्म में सैफ ने रावण का किरदार निभाया है. जहां सैफ को लेकर चल रही कंट्रोवर्सी पर मुकेश खन्ना ने कहा, ये हमारा रावण नहीं लगता है. मुगल किरदार को मुगल लुक दिया गया है. कहां राम, रामायण और कहां ये मुगल, मजाक हैं क्या आप? ये फिल्म नहीं चलेगी. यदि आप मानते हैं कि स्पेशल इफेक्ट्स से फिल्म हिट हो जाएगी तो 1000 करोड़ से रामायण नहीं बन सकती. रामायण मूल्यों, आस्था, लुक और डायलॉग से बनती है और सच में आप अगर रामायण नहीं आदिपुरुष बनाते, जहां एक आदमी है, चमगादड़ उड़ रहे हैं, VFX का इस्तेमाल है, तो बात अलग थी. लेकिन अगर आप दस सिर दिखाएंगे, खिलजी का लुक देंगे, तो लोग तो हसेंगे ही. इसका अंजाम अच्छा नहीं होगा. मैं इन पैसे वालों से कह दे रहा हूं कि खिलवाड़ करना है तो अपने धर्म से करो.
वहीं बायकॉट का हवाला देते हुए मुकेश ने कहा- मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि ऐसे माहोल में जहां जगह-जगह बायकॉट हो रहा है लोग बड़ी फिल्में नहीं देख रहे हैं आप लोगों को उंगली दे रहे हैं, पौंचा पकड़ लेंगे लोग आपका. क्या आपने अपनी समझदारी जेब में रख दी है? ना राम…राम दिख रहे हैं, ना रावण…रावण दिख रहे हैं. ना हनुमान…हनुमान दिख रहे हैं. अगर इसपर कोई कुछ कह देगा तो आपको अभिव्यक्ति की आज़ादी है. मायफुट! अपने धर्म पर इस्तेमाल करें ना अभिव्यक्ति की आज़ादी.
इतना ही नहीं फिल्म में हनुमान के लेदर पहनने पर भी मुकेश ने मेकर्स को खूब खरी खोटी सुनाई है. वह कहते हैं, हनुमान जी को लेकर एक इमेज लोगों के मन में है, उनकी चालीसा, उन्हें लोग पहाड़, गदा के साथ देखते हैं और आप उन्हें ऐसा बना देंगे जो इस फिल्म में दिखाया गया है और कहेंगे की टीज़र है साहब. अगर आप इसे आदिपुरुष कहते हैं तो ठीक है लेकिन इसे रामायण का नाम देते हैं तो आप रामायण से खेल रहे हैं.