नई दिल्ली: टीवी के शक्तिमान और महाभारत के भीष्म पितामाह मुकेश खन्ना विवादों से घिरे रहते हैं। हाल ही में उन्होंने सास-बहू की कहानियों पर सीरियल बनाने वाली प्रोड्यूसर एकता कपूर पर तंज कसा है। दरअसल, मुकेश खन्ना का कहना है कि एकता कपूर द्वारा बनाए गई कहानियां लोगों को बर्बाद कर रही हैं। चलिए जानते हैं कि आखिर एक्टर ने एकता कपूर को ऐसा क्यों कहा है।
टीवी इंडस्ट्री में अपने दमदार अभिनय से मुकेश खन्ना ने लोगों के दिलों में जगह बनाई है। अभिनेता मुकेश खन्ना ने एकता कपूर के काम को लेकर गुस्सा जाहिर किया है। जैसा कि हम सभी जानते हैं मुकेश खन्ना किसी भी मुद्दे पर खुलकर बात करने के लिए पहचाने जाते हैं। हाल ही में उन्होंने सास बहू सीरियल के कंटेंट को लेकर अपना रिएक्शन दिया है। एक्टर का कहना है कि टीवी का सैचुरेशन प्वाइंट आ गया है, जहां सब एक-दूसरे की नक़ल करे जा रहे हैं। जैसे चैनल पर बिंदिया, झुमके, साड़ी, लहंगे, सास बहू, ननंद, भाभी बेटियों का साम्राज्य चलाया जा रहा है। हर सीरियल में ज्यादा विलेन वैम्प वाले एक्सप्रेशन्स लेकर घूमता हैं।
इसके आगे मुकेश खन्ना कहते हैं – कुछ वर्षो पहले मैंने एक बात कही थी, सास भी कभी बहू थी ने टेलीविजन का सर्वनाश कर दिया है। एक जाने माने अभिनेता ने अभी कहा है कि हमारा टेलीविजन जगत सास बहू के बीच कहीं गुम हो गया है। ये दुख की बात है लेकिन यही सच है।
हाल ही में मुकेश खन्ना अपने ‘धंधा कर रही है’ वाले बयान पर मुसीबत में पड़ गए थे। अभिनेता के खिलाफ FIR दर्ज़ करवाने की मांग तक की जा रही थी। मुकेश खन्ना के शब्दों में, ‘अगर कोई लड़की किसी लड़के को कह रही है कि मैं तुम्हारे साथ सेक्स करना चाहती हूं तो वो लड़की, लड़की नहीं है, वो धंधा कर रही है।’ वह आगे कहते हैं कि ‘इस तरह की निर्लज्ज बातें कोई सभ्य समाज की लड़की कभी नहीं करती है।अगर वो सभ्य समाज की नहीं है। वो उसका धंधा होगा। आप इसमें भागीदर मत बनिए। ‘ इस बयान के बाद लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया था।
Pakistan Flood:बाढ़ से बेहाल पाकिस्तान, 1600 से ज्यादा मौत, आर्थिक संकट और भुखमरी के हालात
Pakistan’s flood: एंजेलिना जोली को मदद करते देख पाकिस्तानी अभिनेत्री का छलका दर्द
अतुल सुभाष की आत्महत्या के मामले में लगातार कई नई जानकारियां सामने आ रही हैं.मामले…
हिंदी सिनेमा में लगातार बदलते कंटेंट और नई कहानियों के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने…
साल 2024 की अंतिम संकष्टी चतुर्थी, जिसे अखुरथ संकष्टी चतुर्थी के नाम से जाना जाता…
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ पल्लवी पटेल के धरने को लेकर घिरे दिख रहे हैं. झगड़ा…
पाकिस्तान के पूर्व मंत्री चौधरी फवाद हुसैन ने संसद में 'फिलिस्तीन' वाले बैग लेकर जाने…
भावनगर-सोमनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रैपज के पास एक दर्दनाक सड़क की खबर सामने आई है.…