• होम
  • मनोरंजन
  • मुकेश खन्ना ने उठाए सोनाक्षी सिन्हा की परवरिश पर सवाल, गुस्से से आग बबूला हुई एक्ट्रेस, दिया करारा जवाब

मुकेश खन्ना ने उठाए सोनाक्षी सिन्हा की परवरिश पर सवाल, गुस्से से आग बबूला हुई एक्ट्रेस, दिया करारा जवाब

शक्तिमान फेम अभिनेता मुकेश खन्ना अक्सर अपने विवादित बयानों के कारण चर्चा में रहते हैं। सोनाक्षी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, "मैंने हाल ही में एक बयान पढ़ा, जहां मुकेश खन्ना जी ने मेरे रामायण से जुड़े एक सवाल का जवाब न दे पाने को मेरे पिता शत्रुघ्न सिन्हा की गलती बताया।

Sonakshi Sinha reply to mukesh khanna
inkhbar News
  • December 17, 2024 8:45 am Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

मुंबई: शक्तिमान फेम अभिनेता मुकेश खन्ना अक्सर अपने विवादित बयानों के कारण चर्चा में रहते हैं। हाल ही में उन्होंने अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा को एक पुराने एपिसोड में ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के दौरान रामायण से जुड़े सवाल का जवाब न देने पर ट्रोल किया था। बता दें मुकेश खन्ना ने सोनाक्षी की परवरिश पर सवाल उठाते हुए इसे उनके पिता और वरिष्ठ अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा की गलती बताया था। वहीं अब सोनाक्षी ने इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए सोशल मीडिया के जरिए मुकेश खन्ना को करारा जवाब दिया है।

सोनाक्षी का पलटवार

सोनाक्षी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, “मैंने हाल ही में एक बयान पढ़ा, जहां मुकेश खन्ना जी ने मेरे रामायण से जुड़े एक सवाल का जवाब न दे पाने को मेरे पिता शत्रुघ्न सिन्हा की गलती बताया।” इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा, “सबसे पहले, मैं आपको याद दिला दूं कि उस वक्त हॉट सीट पर मेरे साथ दो महिलाएं और थीं, जिन्हें भी उस सवाल का जवाब नहीं पता था। फिर भी आपने बार-बार मेरा नाम लिया।”

Sonakshi Sinha

हमें दूसरों को माफ करना चाहिए

सोनाक्षी ने स्वीकार किया कि सवाल का जवाब न देना उनकी गलती थी, लेकिन इसके साथ उन्होंने मुकेश खन्ना को भगवान राम की शिक्षाओं की याद दिलाते हुए कहा, “भगवान राम ने हमें सिखाया है कि हमें दूसरों को माफ करना चाहिए। उन्होंने मंथरा, कैकई और यहां तक कि रावण को भी माफ किया था। आप भी इस मुद्दे को जाने दे सकते थे। हालांकि, इसका मतलब यह नहीं है कि मुझे आपसे माफी मांगनी है।”

सोनाक्षी ने दी चेतावनी

इसके साथ ही सोनाक्षी ने मुकेश खन्ना को चेतावनी देते हुए कहा, “अगली बार अगर आप मेरी परवरिश पर टिप्पणी करें, तो याद रखिएगा कि उसी परवरिश की वजह से मैंने आपको इतने सम्मान के साथ जवाब दिया है।” बता दें मुकेश खन्ना ने कहा था, “अगर मैं शक्तिमान होता, तो बच्चों को भारतीय संस्कृति और सनातन धर्म के बारे में सिखाता। पता नहीं शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने बच्चों को यह सब क्यों नहीं सिखाया।” वहीं अब यह मामला सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है। सोनाक्षी के इस करारे जवाब ने विवाद को और गरमा दिया है।

ये भी पढ़ें: Riteish Deshmukh: एक्टर नहीं आर्किटेक्ट बनना चाहते थे रितेश, जानें कैसे बदली जिंदगी