नई दिल्ली, अपना पहला हिंदुस्तानी सुपर हीरो शक्तिमान को तो आप सभी जानते ही होंगे. ये बात भी आपको पता ही होगी कि इस सुपर हीरो पर अब फिल्म भी बनने जा रही है. बता दें, सोनी पिक्चर्स के बैनर तले यह फिल्म बनाई जाएगी. जिसकी घोषणा खुद सोनी पिक्चर्स ने इस साल फरवरी में कर दी थी.
बी आर चोपड़ा की बनाई ‘महाभारत’ में भीष्म पितामह का किरदार निभाने वाले मुकेश खन्ना को उनके महभारत के किरदार से अधिक शक्तिमान धारावाहिक के लिए जाना जाता रहा है. बच्चे बच्चे की जुबान पर एक समय में उन्हीं का नाम रहा करता था. अब पहली बार टीवी के शक्तिमान ने जल्द ही आ रही शक्तिमान फिल्म पर अपना बयान दिया है.
मुकेश खन्ना ने एक समाचार पत्र से बात करते हुए फिल्म के बजट समेत कई बड़े खुलासे किये हैं. उन्होंने बताया कि लोग मुझे कहते थे कि शक्तिमान 2 लेकर आइये लेकिन अब लोगो को मैं क्या बोलूं? अब तो शक्तिमान पर फिल्म आने वाली है. यह बड़ी फिल्म होगी जो कम से कम तीन सौ करोड़ के बजट में बनेगी. जब तक सब अनुबंधित नहीं हो जाते तब तक इस बारे में मैं कुछ ज़्यादा नहीं बता सकता’
आगे मुकेश खन्ना ने काफी दबाव के बाद बताया कि “ये फिल्म स्पाइडर मैन बनाने वाले बना रहे हैं लेकिन, शक्तिमान हमारा कोई देसी ही होगा. इस फिल्म की कहानी मैंने अपने हिसाब से तैयार करवाई है क्योंकि मेरी उनसे यही शर्त थी कि आप कहानी नहीं बदलेंगे. शक्तिमान कौन बनेगा के सवाल पर मुकेश कहते हैं, ‘लोग भी पूछते हैं कि शक्तिमान कौन बनेगा? मैं इतना तो नहीं बता सकता कि शक्तिमान कौन बनेगा पर ये तय है कि शक्तिमान मैं नहीं बनने वाला.’
गौरतलब है की 90 के दशक में शक्तिमान सीरियल की इतनी पॉपुलैरिटी थी कि हर संडे सब लोग अपना-अपना काम निबटा कर टीवी के सामने ही नज़र आया करते थे. मुकेश खन्ना ने शक्तिमान का रोल निभाया था. इस शो ने उनकी पॉपुलैरिटी को सातवें आसमान पर ला दिया था. खासकर बच्चो में इस शो को लेकर काफी पॉपुलैरिटी देखी गयी थी.
India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें
यॉर्क सिटी के सबवे में एक खौफनाक और दिल दहला देने वाली घटना घटी, जिसका…
स्विगी ने अपनी नौवीं सालाना फूड ट्रेंड रिपोर्ट 'हाउ इंडिया स्विगीड' जारी की है, जिसमें…
2025 नए साल की शुरुआत के लिए कुछ लोग विदेश घूमने का प्लान बनाते हैं…
फिल्म जगत में श्याम बेनेगल के योगदान को देखते उन्हें 1976 में पद्मश्री और 1991…
श्याम बेनेगल भारतीय सिनेमा का एक बड़ा नाम हैं, जिन्हें शायद ही किसी परिचय की…
इन सज्जन से पूछा गया कि आप क्या सपोर्ट चाहते हैं जिससे आपकी जिंदगी बदल…