Mukesh And Nita Ambani Met Rishi Kapoor In New York: न्यूयॉर्क में कैंसर का इलाज करा रहे नीतू कपूर के बीमार पति ऋषि कपूर से मिलने के लिए बिजनेसमेन मुकेश अंबानी वाइफ नीता अंबानी के साथ मिलने पहुंचे . इस दौरान इनकी फोटो सोशल मीडिया पर देखने को मिल रही है. इससे पहले कई बॉलीवुड स्टार्स ऋृषि कपूर से मिलने न्यू यॉर्क पहुंचे थे.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: 90 के दशक के फेमस एक्टर ऋषि कपूर इन दिनों कैंसर जैसी बीमारी का इलाज न्यूयॉर्क में करा रहे हैं. इस दौरान उनसे मिलने के लिए कई बॉलीवुड स्टार्स भी जा चुके हैं. इस बार उनसे मिलने फेमस उद्योगपति मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी भी पहुंची. सोशल मीडिया पर इनकी तस्वीरें देखने को मिल रही है. इस सेल्फी में चारों बेहद ही सुदंर लग रहे हैं. इसके बाद सोशल मीडिया पर ऋृषि ने उनका शुक्रिया अदा किया है.
इससे पहले ऋृषि कपूर से मिलने शाहरुख खान भी पुहंचे थे. इनकी फोटो खुद नीतू कपूर ने सोशल मीडिया पर शेयर की थी. इसके साथ ही उन्होंने फोटो के कैप्शन में शाहरुख को ढेर सारा प्यार भी दिया था. इसके अलावा उन्होंने उनके काम की तारीफ भी की थी. थोड़े दिन पहले सोशल मीडिया पर इस प्रकार की खबरें सामने आई थी जिसमें उन्होंने बताया था कि वह अब कैंसर फ्री हैं.
Thank you for all the love you showered. pic.twitter.com/PAIpW4cgez
— Rishi Kapoor (@chintskap) May 19, 2019
ऋृृषि कपूर ने कैंसर जैसी जंग से लड़ने के लिए अपनी पत्नी नीतू कपूर और बेटे रणबीर कपूर का भी धन्यवाद किया था. इसके अलावा आपको बता दें रणबीर के साथ उनकी गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट भी ऋृृषि कपूर से मिलने पहुंची थी. इनकी फोटो सोशल मीडिया पर देखने को मिल थी.
https://www.instagram.com/p/BxhuHERgCoO/?utm_source=ig_embed
ऋृषि कपूर ने बॉलीवुड में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया हुआ है. इनके बेहतरीन अभिनय के लिए इनको कई पुरस्कारों से भी नवाजा जा चुका है. हाल ही में वह फिल्म मुल्क में नजर आए थे. इस फिल्म में इनके साथ फेमस बोल्ड एक्टर तापसी पन्नू भी नजर आई थी. इस फिल्म की शूटिंग ऋृषि ने कैंसर जैसी बीमारी से लड़ने के दैरान की थी.
https://www.youtube.com/watch?v=hoz8Zs411Fo
फिल्म मुल्क में ऋृषि को काफी पसंद भी किया गया था. इस फिल्म में इनका अवतार काफी अलग नजर आया था. कैंसर जैसी बीमारी से लड़ने के बाद वह किस फिल्म में नजर आएंगे. ये देखना काफी दिलचस्प होगा. फिलहाल इनके फैन्स इनके कैंसर से ठीक होने की दुआ कर रहे हैं.