फिल्म मुफासा ने अपने पहले दिन 10 करोड़ रुपये की कमाई की है। हालांकि, यह आंकड़ा अभी शुरुआती है और फाइनल आंकड़ों में कुछ बदलाव हो सकता है। बता दें यह फिल्म मुफासा के बच्चे से लेकर राजा बनने तक के सफर को दिखाती है.
नई दिल्ली: डिज़्नी की पॉपुलर फिल्म “मुफासा: द लॉयन किंग” ने 20 दिसंबर को थिएटर्स में दस्तक दे चुकी है, जिसने दर्शकों को अपनी ओर खींच लिया है। बैरी जेनकिंस के निर्देशन में बनी इस फिल्म को लॉयन किंग यूनिवर्स के फैंस का शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। खास बात यह है कि फिल्म के हिंदी डब वर्जन में शाहरुख खान और उनके बेटों आर्यन और अबराम खान ने अपनी आवाज देकर इसे भारतीय दर्शकों के और करीब ला दिया है। हालांकि क्या शाहरुख खान की आवाज़ का जादू लोगों चल पाएगा? आइए जानते है
फिल्म मुफासा ने अपने पहले दिन 10 करोड़ रुपये की कमाई की है। हालांकि, यह आंकड़ा अभी शुरुआती है और फाइनल आंकड़ों में कुछ बदलाव हो सकता है। बता दें यह फिल्म मुफासा के बच्चे से लेकर राजा बनने तक के सफर को दिखाती है और इसकी कहानी ने दर्शकों का दिल जीत रही है. वहीं थिएटर्स में पहले से पुष्पा 2 का जलवा जारी था, जिसने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। लेकिन मुफासा की रिलीज के बाद इसका असर साफ देखा जा रहा है। जहां पुष्पा 2 ने बीते दिन 13.75 करोड़ रुपये कमाए, वहीं मुफासा इस आंकड़े के बेहद करीब है।
View this post on Instagram
इसी दिन रिलीज हुई तेलुगु फिल्म वनवास की कमाई पर भी मुफासा का असर पड़ा है। वनवास अब तक सिर्फ 60 लाख रुपये कमा सकी है। साफ है कि मुफासा की शानदार कहानी और स्टार पावर वनवास के लिए कड़ी टक्कर बन गई है. वहीं मुफासा फिल्म की खास बात ये है हिंदी वर्जन में शाहरुख खान ने मुफासा, आर्यन खान ने सिंबा और अबराम ने युवा मुफासा को अपनी आवाज दी है। दर्शकों ने न केवल कहानी को पसंद किया बल्कि खान परिवार की आवाज को भी खूब सराहा। शाहरुख के स्टारडम ने फिल्म की पॉपुलैरिटी को और बढ़ा दिया है। इससे ये साफ कि शाहरुख की आवाज़ ही बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में बड़ा बदलाव ला सकती है. वहीं अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या नया रिकॉर्ड बनाती है।
ये भी पढ़ें: Govinda Birthday special: हीरो नंबर 1 ने क्यों एक साल तक छुपाई अपनी शादी, किसका सता रहा था डर