Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • प्रियांक शर्मा-दिव्या अग्रवाल नहीं बसीर अली और नैना बने ‘स्पिल्ट्सविला 10’ के विजेता

प्रियांक शर्मा-दिव्या अग्रवाल नहीं बसीर अली और नैना बने ‘स्पिल्ट्सविला 10’ के विजेता

'स्पिल्ट्सविला 10' के फिनाले में प्रियांक शर्मा-दिव्या अग्रवाल की जोड़ी को मात देते हुए बसीर अली और नैना की जोड़ी 'स्पिल्ट्सविला 10' के विनर बन गए हैं. बसीर अली और नैना ने 'स्पिल्ट्सविला 10' का खिताब अपने नाम कर लिया है. बता दें कि 'स्पिल्ट्सविला 10' को रणविजय सिंह और सनी लियॉन होस्ट कर रही थीं.

Advertisement
बसीर अली और नैना
  • December 11, 2017 10:02 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: ‘स्पिल्ट्सविला 10’ के विजेता घोषित कर दिए गए हैं. फिनाले में प्रियांक शर्मा-दिव्या अग्रवाल की जोड़ी को मात देकर बसीर अली और नैना की जोड़ी ने ‘स्पिल्ट्सविला 10’ का खिताब अपने नाम कर लिया है. जी हां बसीर अली और नैना की जोड़ी ‘स्पिल्ट्सविला 10’ की विनर घोषित कर दी गई है. दोनों के सच्चे प्यार ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया है. शो के दौरान आई कई मुसीबतों के बावजूद बसीर अली और नैना हर जगह एक-दूसरे के साथ खड़े रहे. बसीर अली और नैना ने कभी अपना साथ नहीं छोड़ा है और अंत में उनके सच्चे प्यार की जीत हो गई है.

खबर के अनुसार बसीर और नैना की जोड़ी ही पहली सेमी फाइनलिस्ट जोड़ी भी बनी थी लेकिन प्रियांक शर्मा और दिव्या अग्रवाल की जोड़ी को लोग खूब पसंद कर रहे थे. प्रियांक और दिव्या दोनों की जोड़ी के सामने काफी मजबूत कंटेस्टेंट के रूप में खड़े थे, लेकिन बसीर अली और नैना के सच्चे प्यार ने प्रियांक शर्मा और दिव्या को फिनाले में धूल चटाते हुए ‘स्पिल्ट्सविला 10’ का खिताब जीत लिया है.

बसीर अली और नैना

इससे पहले नैना ने बसीर के साथ अपने रिलेशन के बारे में जिक्र करते हुए एक पोस्ट भी लिखा था. इस पोस्ट ने नैना ने कहा था कि किस्मत मुझे और बसीर को एक साथ लाना चाहती थी. नैना ने आगे लिखा कि मुझे इस बात की ज्याद खुशी है कि हम दोनों एक ऐसी जगह मिले और फिर हमें एक दूसरे से सच्चा प्यार हो गया.

वहीं शो की बात करें तो स्पिल्ट्सविला का सीजन 10 काफी मनोरंजक के साथ काफी रोमांचक भी रहा था. इस बार स्पिल्ट्सविला 10 को रणविजय सिंह और सनी लियॉन ने होस्ट किया था. वहीं प्रियांक शर्मा और दिव्या की जोड़ी की बात करें तो प्रियांक फिलहाल बिग बॉस 11 के घर में हैं. पिछले हफ्ते ही बिग बॉस के घर में दिव्या अग्रवाल ने एंट्री मारकर सबसे सामने प्रियांक से ब्रेकअप की घोषणा कर दी थी.

बिग बॉस 11: ‘स्टेचू टास्क’ में गर्लफ्रेंड दिव्या अग्रवाल को देखते ही रो पड़े प्रियांक शर्मा

बिग बॉस सीजन 11: नवंबर में बेहद हंगामेदार रहा बिग बॉस का घर, चर्चा में रहे ये दस बड़े किस्से

https://youtu.be/v8LQfPdVXHA

Tags

Advertisement