बॉलीवुड डेस्क,मुंबई.MTV Splitsvilla Season 11 19th August 2018: एमटीवी पर प्रसारित होने वाला रियेलिटी शो स्प्लिट्सविला-11 चल रहा है. शो का पहला एपिसोड काफी फिल्मी और मसालेदार रहा. पहले दिन लड़की और लड़कों को एक हार्ट शेप्ड चॉकलेट पूल में एक-दूसरे को इंप्रेस करना था. कंटेस्टेंट्स के लिए इससे अच्छी शुरुआत और क्या हो सकती थी. आपको बता दें कि इस सीजन में 9 लड़कियां और 10 लड़के ही लिये गए हैं.
इस बार कई टीवी ऐक्ट्रेस भी ली गई हैं और साथ में कई आम लोग भी हैं. हर बार की तरह इस बार भी कंटेस्टेंट्स अपने सच्चे प्यार की तलाश में यहां आए है. आखिरी एपिसोड में देखा कि रणवीज्य ने चेतन को बताया कि उन्हें एक शक्ति मिली है. जिसमें वो विला की कोई एक लड़की चुन कर उस के साथ टास्क कर सकता है और अगर वो टास्क में हार गया तो खतरे में पड़ जाएंगे और अगर जीत जाते हैं तो आप बच जाएगे. चेतन को खुशी होती है कि विला उन को एक और मोका दे रहा है.
चेतन आरुषि दत्ता को चुनता है. आरुषि को यह सुन कर बहुत गुस्सा आता है वो रण विजय को बताती है कि चेतन उन का नाम लेकर बदला ले रहा है. ताकि अगर चेतन विला से बाहर जाए तो मैं भी उस के साथ विला से बाहर चली जाऊ. इसके बाद, अगले दिन सभी कंटेस्टेंट्स लिपस्टिक गेम खेलते हैं. इसमें हर लड़का अपनी प्रसंद की लड़की सेलेंक्ट करता है फिर उस के साथ इस गेम को खेलता है.
इस नेम में लड़कियां अपने पैरों की मदद से लड़कों के पीधे कुछ शब्द लिखती हैं. फिर लड़कों को गेस करना होता है कि लड़कियां क्या लिख रही है फिर उसके हिसाब से वो स्विमिंग पूल में वो शब्द खोजने को जाते हैं. फिर उसी शब्दों को निकाल के बोर्ड पर लगाते हैं. इस लिपस्टिक गेम में रोहन जीत जाता है.
चेतन इस गेम में हार जात है और साथ में आरुषि दत्ता भी हार जाती है चेतन के साथ. फिर सब डोम सेशन के लिए तैयार हो कर पहुचँ जाते हैं. रणवीजय फिर से चेतन और आरुषि दत्ता को दुबारा मौका देता है जिसमें उन दोनों में से जिसको ज्यादा वोट मिलेंगे वो घर वापस नहीं जाएगा पर जिसको सबसे कम वोट मिलेगें वो सीधे डोम सेशन से ही घर वापस चला जाएगा. चेतन को कम वोट मिलते हैं और वो सीधे घर चला जाता है.
अंत में जो गेम में जीता था उन दो पेयर को ऑरिकल के सामने जाना था पर रोहन ने साफ मना कर दिया कि वह ऑरिकल के सामने नहीं जाएगा क्योंकि रोहन को श्रुति सिन्हा के साथ ऑरिकल के सामने जाना था. फिर आखिर में सिंबा और मोनल ऑरिकल के सामने जाते हैं. पर ऑरिकन उन को मना कर देता है कि वो आइडियल कपल नहीं है.
Sujata Kumar Death: श्रीदेवी की फिल्मी बहन सुजाता कुमार का निधन, मेटास्टैटिक कैंसर ने ली जान
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…
सीएम योगी ने कहा कि कुंभ में ऐसे लोगों का हम स्वागत करेंगे जो खुद…
द गार्जियन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी मुस्लिम जो इस गैंग से जुड़े हुए…
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…