Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • MTV Roadies : एमटीवी में रणविजय सिंह की जगह आएंगे सोनू सूद, लोगों ने Memes शेयर कर ऐसे दिया रिएक्शन

MTV Roadies : एमटीवी में रणविजय सिंह की जगह आएंगे सोनू सूद, लोगों ने Memes शेयर कर ऐसे दिया रिएक्शन

MTV Roadies नई दिल्ली, MTV Roadies एमटीवी के शो रोडीज़ का रणविजय सिंह का काफी पुराना रिश्ता है. करीब 18 साल पहले रणविजय शो में बतौर कंटेस्टेंट आये थे फिर वह शो के होस्ट और बाद में गैंग लीडर तक के पद पर जा पहुंचे. अब शायद उनका इस शो के साथ सफर यहीं कहातम […]

Advertisement
MTV Roadies :
  • February 5, 2022 10:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

MTV Roadies

नई दिल्ली, MTV Roadies एमटीवी के शो रोडीज़ का रणविजय सिंह का काफी पुराना रिश्ता है. करीब 18 साल पहले रणविजय शो में बतौर कंटेस्टेंट आये थे फिर वह शो के होस्ट और बाद में गैंग लीडर तक के पद पर जा पहुंचे. अब शायद उनका इस शो के साथ सफर यहीं कहातम होने वाला है क्योंकि अब उनकी जगह शो में सोनू सूद ने ले ली है.

पॉपुलर चेहरे को लेन की तयारी

शो के मेकर्स ने शो की गिरती टीआरपी को उठाने के लिए अब पॉपुलर चेहरे का सहारा लिया है. ये चेहरा और कोई नहीं बॉलीवुड के मोस्ट फेवरेट एक्टर सोनू सूद हैं. हालाँकि शो के मेकर्स ने अब तक कोई भी घोषणा नहीं की है. ऐसा ज़रूर कहा जा रहा है की शो में किसी बॉलीवुड के पॉपुलर चेहरे की एंट्री होगी. खबरे बताती हैं की वो और कोई नहीं बल्कि जनता के मसीहा कहे जाने वाले सोनू सूद ही हैं. पर शायद अभी मेकर्स इस नाम को सेकेरेट रखना चाहते हैं.

रणविजय से है पुराना नाता

शो में रणविजय बतुर कंटेस्टेंट साल 2003 में आये थे. तब से लेकर आज तक उन्हें इस शो का एक बड़ा चेहरा माना गया है. शो में उन्होंने होस्टिंग भी की साथ ही जज और गैंग लीडर के तौर पर भी नज़र आए. हालाँकि अब उनको शो को क्यों अलविदा कहना पड़ रहा है इसका कोई खुलासा नहीं किया गया है. पर ये बात साफ़ है की शो के फैंस उनको मिस ज़रूर करेंगे.

यह भी पढ़ें:

Corona Update: नहीं थम रहा मौतों का आंकड़ा, 24 घंटे में 1008 मौत, 1,72, 433 नए केस

देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर

Advertisement