Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • प्रफुल्ल पटेल की बेटी पूर्णा पटेल की संगीत में धोनी-साक्षी और बेटी जीवा संग इन स्टार्स ने भी बिखेरा जलवा

प्रफुल्ल पटेल की बेटी पूर्णा पटेल की संगीत में धोनी-साक्षी और बेटी जीवा संग इन स्टार्स ने भी बिखेरा जलवा

यूपीए के शासनकाल में नागरिक उड्डयन मंत्री रहे चुके प्रफुल्ल पटेल की बेटी पूर्णा पटेल की प्री वडिंग पार्टी में महेन्द्र सिंह धोनी उनकी पत्नी साक्षी, जहीर खान, सागरिका, युवराज सिंह और नुसरत भरूच समेत कई सेलेब्स पहुंचे. प्रफुल्ल पटेल की बेटी पूर्णा पटेल की शादी बिजनेसमैन नामित सोनी से हो रही है.

Advertisement
MS Dhoni attends Poorna Patel's marriage with wife Sakshi and daughter Ziva
  • July 20, 2018 6:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क मुंबई. पूर्व नागरिक उड्डयन मंत्री प्रफुल्ल पटेल की बेटी पूर्णा पटेल की शादी बिजनेसमैन नामित सोनी से हो रही है. इस बीच पूर्णा पटेल की प्री वेडिंग सेरेमनी में पॉलिटिकल से लेकर बॉलीवुड और क्रिकेट जगत के कई सेलेब्स पार्टी में पहुंचे. प्रफुल्ल पटेल की बेटी पूर्णा पटेल की शादी में जहां बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा ने अपनी हॉट अदाओं के जलवे बिखेरे तो वहीं महेन्द्र सिंह धोनी अपनी पत्नी साक्षी और बेटी जीवा के साथ पहुंचे. इसके अलावा जहीर खान अपनी पत्नी सागरिका और युवराज सिंह समेत कई दिग्गज पहुंचे.

धोनी की पत्नी  साक्षी प्रफुल्ल पटेल की बेटी पूर्णा पटेल की काफी अच्छी दोस्त हैं. पूर्णा पटेल की प्री वेडिंग फंक्शन में धोनी एकदम नए लुक में नजर आए. धोनी के चेहरे से सफेद दाढ़ी क्लीन थी और ग्रे कलर की शेरवानी में माही काफी यंग और डेशिंग लुक में नजर आ रहे थे. वहीं धोनी की पत्नी साक्षी रेड कलर की साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. इसके अलावा धोनी की बेटी जीवा यल्लो रंग के लॉन्ग स्कर्ट में पार्टी की लाइमलाइट में छाई रहीं. इतना ही नहीं माही की बेटी जीवा कैमरे के सामने कई पोज देती भी दिखीं.

पूर्णा पटेल की प्री वेडिंग फंक्शन में जहीर खान अपनी पत्नी सागरिका के साथ नजर आए. बॉलीवुड एक्ट्रेस सागरिका साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. युवराज सिंह भी अपने कूल पंजाबी अंदाज में जलवे बिखेरते दिखे.

https://www.instagram.com/p/BlcnVdiFwMt/?hl=en&taken-by=sakshisingh_r

https://www.instagram.com/p/BlbmbmCFa-w/?hl=en&taken-by=sakshisingh_r

https://www.instagram.com/p/Blbb4w9DSb6/?taken-by=sagarikaghatge

https://www.instagram.com/p/BlceHCdj1_8/?taken-by=sagarikaghatge

https://www.instagram.com/p/BlbJIYdlD80/?tagged=poornabanisoni

https://www.instagram.com/p/Blc_X8Dg1M5/?tagged=poornabanisoni

https://www.instagram.com/p/Blc-7winxQz/?tagged=poornabanisoni

https://www.instagram.com/p/Blb3cdUnNrh/?tagged=poornabanisoni

https://www.instagram.com/p/BldCsSMlUOu/?tagged=poornabanisoni

https://www.instagram.com/p/Blc-7Z8gDdF/?tagged=poornabanisoni

https://www.instagram.com/p/Blc-TigHGA4/?tagged=poornabanisoni

 

Tags

Advertisement