Advertisement

Mrunal Thakur Trolled : मृणाल ठाकुर हुई ट्रोल, वजन को लेकर सोशल मीडिया पर हुए भद्दे कमेंट्स

Mrunal Thakur Trolled नई दिल्ली, Mrunal Thakur Trolled ऋतिक रोशन के साथ सुपर 30 में डेब्यू करने करने वाली अभिनेत्री मृणाल ठाकुर आज कल फिट रहने के लिए काफी जद्दोजहत में हैं. इसी बीच अभिनेत्री ट्रॉल्स के निशाने पर भी आ चुकी हैं. साझा किया अपना वर्कआउट वीडियो अपनी दमदार अभिनय को लेकर दर्शकों पर […]

Advertisement
Mrunal Thakur Trolled : मृणाल ठाकुर हुई ट्रोल, वजन को लेकर सोशल मीडिया पर हुए भद्दे कमेंट्स
  • February 26, 2022 10:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Mrunal Thakur Trolled

नई दिल्ली, Mrunal Thakur Trolled ऋतिक रोशन के साथ सुपर 30 में डेब्यू करने करने वाली अभिनेत्री मृणाल ठाकुर आज कल फिट रहने के लिए काफी जद्दोजहत में हैं. इसी बीच अभिनेत्री ट्रॉल्स के निशाने पर भी आ चुकी हैं.

साझा किया अपना वर्कआउट वीडियो

अपनी दमदार अभिनय को लेकर दर्शकों पर गहरी छाप छोड़ने वाली मृणाल ठाकुर इन दिनों अपनी हेल्थ को लेकर काफी चर्चा में हैं. उनकी हार्ड जिम वर्कऑउट्स का वीडियो उन्होंने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर साझा किया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है की कैसे अभिनेत्री जमकर पसीना बहा रही हैं. एक इंटरव्यू में उन्होंने इस बात का खुलासा किया था की जब से उनके हाथ से सलमान खान स्टारर सुल्तान फिल्म उनके हेल्थ की वजह से गयी थी तब से उन्होंने खुद को लेकर काफी म्हणत करनी शुरू कर दी है.

ट्रोल हो गयी मृणाल

हाल ही में मृणाल ने अपने सोशल मीडिया पर स्ट्रेंथ ट्रेनिंग का वीडियो साझा किया था. इस वीडियो में वह किक बॉक्सिंग करती नज़र आ रही हैं. हालाँकि इसको लेकर वह काफी ट्रोल भी हुई. उनकी बैक की तुलना कुछ ट्रोल्स ने मटके के साथ की है.

ट्रोल्स का कुछ ऐसे दिया जवाब

मृणाली ने अपने ट्रोलर्स का जवाब भी दिया. जहां उन्होंने ट्रोल्स के कमेंट का बड़ी ही बेबाकी से रिप्लाई किया. एक ट्रोल ने लिखा, आपकी बैक मटके जैसी है. तो इसके जवाब में मृणाली ने लिखा, ‘थैंक यू भइया जी’ अगले ट्रोल ने लिखा, ‘अपने नीचे का हिस्सा कम करो, काफी मोटा दिखता है इसे नेचुरल तरीके से कम करने की कोशिश करो.’ इसपर मृणाली ने लिखा, कई लोगों इसके लिए पे करते हैं, ‘कई इसे नैचुरली तरीके से कम कर लेते हैं, पर मेरा मानना है की हमें इसे फ्लॉन्ट करना चाहिए, आप भी अपना कर सकते हैं.’

यह भी पढ़ें:

Ukraine Russia war: UNSC में रूसी हमले पर मतदान, चीन और भारत ने बनाई दूरी

Advertisement