मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म गुमराह को लेकर चर्चा में बनी हुई है। हाल ही में एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपनी रोती हुई तस्वीर साझा की थी। अभिनेत्री को रोते हुए देख उनके फैंस टेंशन में आ गए थे। एक इंटरव्यू के दौरान अभिनेत्री ने इस तस्वीर के बारे में बात की और बताया कि इसे शेयर करने के बाद उन्हें कितना सुकून मिला था।
मृणाल ठाकुर ने अपनी रोती हुई तस्वीर इंस्टाग्राम पर साझा की थी। इसके साथ ही उन्होंने लिखा था- कल मुश्किल था लेकिन आज मैं मजबूत हूं और खुश हूं। हर किसी की कहानियों में पेज होते है, जिसे वे जोर से नहीं पढ़ा करते हैं। लेकिन मैं अपनी कहानियों को जोर से पढ़ना पसंद कर रही हूँ.. क्योंकि शायद ही किसी को मेरे सीखे गए पाठ को सीखने की आवश्यकता है। एक दिन में एक बार लेना! अनुभवहीन और कमजोर होना कोई बड़ी बात नहीं है।
मृणाल ने पोस्ट शेयर करते हुए कहा- “कभी-कभी आप अच्छी बातें सुनना चाहते हैं। आप चाहते हैं कि किसी से पुश मिले और उस पोस्ट को शेयर करने के बाद मुझे बेहद सुकून मिला। ज्यादातर लोग कमजोर होना बंद कर देते हैं। कई दिन ऐसे होते हैं जब आप लो फील करते हैं और दुखी होते हैं। इसका ये मतलब नहीं है कि एक बड़ा शब्द इस्तेमाल करना है। वीक फील करना और मदद मांगने के बीच एक छोटी सी लाइन होती है। मैं बस इतना कहना चाहती हूं कि कमजोर होने की आवश्यकता नहीं है बस इसे अपनाओ मत।
मृणाल ठाकुर 2023 में कई हिंदी फिल्मों में नजर आएंगी । उनकी एक फिल्म आदित्य रॉय कपूर के साथ है, जिसका नाम गुमराह है। अभिनेत्री इस फिल्म में पुलिस आरक्षी की भूमिका अदा करेंगी और उन्होंने कहा कि वह इस किरदार को लेकर बहुत उत्सुक है। आपको बता दें, अभिनेत्री की पिछले साल रिलीज़ हुई फिल्म सीता रामम को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला।
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, 'विश्व विख्यात तबला वादक, 'पद्म…
देवेंद्र फडणवीस सरकार में हसन मुश्रीफ इकलौते मुस्लिम मंत्री हैं। 70 वर्षीय मुश्रीफ कागल सीट…
रजत पाटीदार इस प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 2025 में उन्हें कप्तानी मिलने की संभावना…