मृणाल ठाकुर नई दिल्ली : बॉलीवुड एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर साउथ फिल्मों में भी डेब्यू करने जा रही हैं. इस फिल्म में उनके साथ साउथ के मशहूर एक्टर दुलकर सलमान भी नजर आएंगे. सीरियल से आई लाइमलाइट में इंडियन टीवी से अपने करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर अब हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का चेहरा […]
नई दिल्ली : बॉलीवुड एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर साउथ फिल्मों में भी डेब्यू करने जा रही हैं. इस फिल्म में उनके साथ साउथ के मशहूर एक्टर दुलकर सलमान भी नजर आएंगे.
इंडियन टीवी से अपने करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर अब हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का चेहरा बन गई है. टीवी का फेमस सीरियल कुमकुम भाग्य से एक्ट्रेस लाइमलाइट में आई थी. कुमकुम भाग्य सीरियल से पहले भी उन्होंने कुछ मराठी फिल्मों में काम कर चुकी हैं.
हालांकि कुमकुम भाग्य टीवी शो के दौरान ही उन्हें बॉलीवुड का ऑफर मिला और ऋतिक रोशन के साथ फिल्म सुपर 30, में उन्होंने अपना डेब्यू किया था. तूफान और जर्सी सहित कई बिग बजट फिल्मों में एक्ट्रेस काम कर चुकी हैं.
एक्ट्रेस मृणाल ने आने वाली फिल्म ‘सीता रामम’ की शूटिंग शुरु कर दी है. उनकी ये तेलुगु फिल्म ‘पैन इंडिया’ पर रिलीज होगी. मृणाल ने तेलुगु डेब्यू के चैलेंजेस के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि उन्हें अपने करैक्टर के साथ जस्टिस करने के लिए दो महीने तक तेलुगु भाषा की ट्रेनिंग लेनी पड़ी थी.
इस ट्रेनिंग के लिए प्राइवेट ट्यूटर सुवर्णा मज्जी को नियुक्त किया था. मृणाल को अपने तेलुगु भाषा सीखने के लिए दिन में दो घण्टे देने होते थे.
एक्ट्रेस ने फिल्म में अपने किरदार के बारे में आगे बताती है, मैं हमेशा भारत के अंदरूनी हिस्सों से प्रेरित रही हूं. इस करैक्टर के माहौल से उभरने वाले पात्र दिलकश और सच्चे होते हैं.
इसी के साथ मुझे लाइफ में नई चुनैतियाँ बहुत पसंद है. साथ ही लोग मुझे इस किरदार में बहुत पसंद करते हैं और लोगों का यह प्यार मेरे लिए किसी आशीर्वाद से कम नहीं है.
मृणाल ने आगे कहा कि ”मैंने इस फिल्म की शूटिंग के दौरान यह सुनिश्चित करने की बहुत कोशिश की है कि मेरा उच्चारण स्पॉट-ऑन रहे. मेरी हर फिल्म में मैं आमतौर पर खुद को उस किरदारों के स्थान पर रखने की कोशिश करती रहती हूं,
इसलिए मैंने ‘सीता रामम’ के लिए एक बार डिक्शन ट्रेनिंग भी ली है”. आपको बता दें, ‘सीता रामम’ फिल्म एक अनोखी प्रेम कहानी है. इस फिल्म की लव स्टोरी युद्ध की पृष्ठभूमि पर फिल्मायी गई है.
इस फिल्म में मृणाल ठाकुर के अलावा दुलकर सलमान भी अहम भूमिका में नजर आएंगे. इन टैलेंटेड एक्टर्स के अलावा भी, फिल्म में सुमंत, थारुन भास्कर, गौतम मेनन, भूमिका चावला और मुरली शर्मा भी दिखने वाले हैं. यह फिल्म 05 अगस्त को रिलीज होने वाली है.