Advertisement

Mrunal: मृणाल ठाकुर और वरुण धवन पहली बारे करेंगे स्क्रीनशेयर, कॉमेडी फिल्म में आएंगे नज़र

मुंबई: ‘मैं हीरो तेरा (2014)’, ‘जुड़वा 2 (2017)’ और ‘कुली नंबर 1 (2020)’, डेविड धवन और वरुण धवन चौथी बार कॉमेडी के लिए एक साथ आने वाले है. इस अपकमिंग फिल्म में अभिनेता 2 अभिनेत्रियों के साथ दिखने वाले है. बता दें कि फिल्म से जुड़ने वाली एक्ट्रेस के नाम को लेकर भी जानकारी सामने […]

Advertisement
Mrunal: मृणाल ठाकुर और वरुण धवन पहली बारे करेंगे स्क्रीनशेयर, कॉमेडी फिल्म में आएंगे नज़र
  • March 29, 2024 8:23 am Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

मुंबई: ‘मैं हीरो तेरा (2014)’, ‘जुड़वा 2 (2017)’ और ‘कुली नंबर 1 (2020)’, डेविड धवन और वरुण धवन चौथी बार कॉमेडी के लिए एक साथ आने वाले है. इस अपकमिंग फिल्म में अभिनेता 2 अभिनेत्रियों के साथ दिखने वाले है. बता दें कि फिल्म से जुड़ने वाली एक्ट्रेस के नाम को लेकर भी जानकारी सामने आई है. रमेश तौरानी द्वारा समर्थित इस प्रोजेक्ट ने प्रशंसकों का उत्साह बढ़ा दिया है.

कॉमेडी फिल्म में आएंगे नज़रमृणाल ठाकुर ने कहा पूर्व प्रेमी 'भाग गया' और अपनी नौकरी को दोषी ठहराया |  देसी ब्लिट्ज

ख़बरों के मुताबिक इस कॉमेडी फिल्म से मृणाल ठाकुर का नाम जुड़ गया है. ख़बरों के मुताबिक ”ये पहली बार है कि वरुण और मृणाल किसी फिल्म में साथ काम कर रहे हैं और प्रोजेक्ट से जुड़े सभी लोग नई जोड़ी को लेकर काफी उत्साहित हैं.” मृणाल और सर डेविड के बीच कई चर्चाएं भी हुईं और उम्मीद है कि फिल्म इस साल मई या जून में सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

रिपोर्ट में ये भी कहा गया है ‘तैयारियां चल रही हैं और हम जल्द ही दूसरी महिला को साइन करने की योजना बना रहे हैं. फिल्म की शूटिंग भारत और विदेश में भी कई लोकेशन पर की जाएगी. फिल्म में तीनों लीड एक्टर्स के अलावा कुछ दिग्गज कॉमेडियन भी नजर आएंगे जो डेविड धवन के साथ पहले भी कई बार काम कर चुके हैं.

फैमिली एंटरटेनमेंट की गारंटी

बता दें कि डेविड धवन पिछले कुछ सालों से कई विचारों की खोज कर रहे हैं और आखिरकार उन्हें एक ऐसा विचार मिल गया है जो फैमिली एंटरटेनमेंट की गारंटी देता है. डेविड धवन की कॉमेडी की दुनिया की तरह इसमें भी वरुण धवन के साथ दो अभिनेत्रियां नजर आएंगी, अभी तक फिल्म के शीर्षक की एलान नहीं की गई है. हालांकि वरुण भी कुछ समय बाद कॉमिक स्पेस में फिर से आने के लिए बहुत उत्साहित हैं. काम के मोर्चे पर वरुण धवन अगली बार सामंथा रुथ प्रभु के साथ राज निदिमोरु और कृष्णा डीके की ‘सिटाडेल’ में नजर आने वाले है. इसके साथ उन्हें कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी के साथ एटली और मुराद खेतानी निर्मित ‘बेबी जॉन’ में देखा जाएगा.

BBC: 2025 तक बीबीसी का 620 मिलियन डॉलर नुकसान होने की उम्मीद, जानें वित्तीय बजट में क्या आया अपडेट

Advertisement