Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Mrs Teaser: सान्या मल्होत्रा की ‘मिसेज’ का टीजर रिलीज, पहचान की तलाश में है अभिनेत्री

Mrs Teaser: सान्या मल्होत्रा की ‘मिसेज’ का टीजर रिलीज, पहचान की तलाश में है अभिनेत्री

नई दिल्लीः बॉलीवुड अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘जवान’ के बाद अपनी आगामी फिल्म ‘मिसेज’ को लेकर खबरों में बनी हुई हैं। पिछले काफी दिनों से सान्या इस फिल्म को लेकर चर्चाओं में हैं। यह मलयालम नाटक ‘द ग्रेट इंडियन किचन’ का हिंदी वर्जन है। फिल्म में सान्या अहम किरदार निभाती नजर आएंगी। […]

Advertisement
Mrs Teaser: सान्या मल्होत्रा की ‘मिसेज’ का टीजर रिलीज, पहचान की तलाश में है अभिनेत्री
  • November 8, 2023 8:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्लीः बॉलीवुड अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘जवान’ के बाद अपनी आगामी फिल्म ‘मिसेज’ को लेकर खबरों में बनी हुई हैं। पिछले काफी दिनों से सान्या इस फिल्म को लेकर चर्चाओं में हैं। यह मलयालम नाटक ‘द ग्रेट इंडियन किचन’ का हिंदी वर्जन है। फिल्म में सान्या अहम किरदार निभाती नजर आएंगी। अब हाल ही में, फिल्म का टीजर रिलीज हुआ है और यह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होता दिख रहा है।

‘मिसेज’ का टीजर जारी

फिल्म के टीजर में सान्या एक विवाहित महिला का किरदार निभाती दिख रही हैं, जो घरेलू जिम्मेदारियों से भरी व्यस्त दिनचर्या के बीच अपनी खुद की पहचान बनाए रखने के लिए संघर्ष कर रही है। इस टीजर में सान्या के चरित्र को रसोई के काम और अन्य घरेलू कामों के बीच खुद को खोजने की कोशिश करते हुए दिखाया गया है। इस टीजर में सान्या बेहद अलग अंदाज में भी नजर आ रही हैं।

शादी के बाद अपनी पहचान तलाशती नजर आई सान्या

फिल्म का विश्व प्रीमियर 17 नवंबर को एस्टोनिया में टालिन ब्लैक नाइट्स फिल्म फेस्टिवल में होने वाला है। फिल्म फेस्टिवल में प्रतिष्ठित क्रिटिक्स पिक कॉम्पिटिशन श्रेणी में भी जगह बनाई है। टीजर को शेयर करते हुए इसके इंस्टाग्राम हैंडल पर लिखा, ‘विश्व स्तर पर महिलाओं द्वारा सामना की जाने वाली चुनौतियों और जीत के बारे में प्रेरित करने, आगे बढ़ने और बातचीत को बढ़ावा देने के लिए तरह तैयार! हमें अपनी फिल्म Mrs की घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है, जो ताकत और लचीलेपन की एक मनोरम कहानी है, इसका वर्ल्ड प्रीमियर 17 नवंबर को #TalinnblackNightsFilmFestival में होगा। इस कहानी को फिल्म महोत्सव में क्रिटिक्स पिक कॉम्पिटिशन श्रेणी के तहत भी चुना गया है।’

Advertisement