मुंबई: रानी मुख़र्जी बॉलीवुड का वो चेहरा है जिन्हें पर्दे पर देखना हर कोई पसंद करता हैं। चाहे वो फिल्म मर्दानी हो या हिचकी, रानी केवल नाम से ही नहीं बल्कि एक्टिंग की भी रानी है। उनकी दमदार एक्टिंग हमेशा फैंस का दिल जीत लेती है। अब अभिनेत्री ने फिर से अभिनय की दुनिया में हंगामा मचा दिया है। दरअसल, उनकी फिल्म Mrs Chatterjee Vs Norway पांच दिन पहले रिलीज़ हो चुकी है। फिल्म में रानी ने बहुत अच्छा अभिनय किया है, जिसकी सभी तारीफ भी कर रहे हैं। लेकिन उनकी दमदार अभिनय होने के बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई नहीं कर पा रही है।
रानी मुखर्जी की फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ ने शुक्रवार को 1.27 लाख रुपए का कारोबार किया। वहीं दसूरे दिन फिल्म ने 2.26 लाख रुपए की कमाई की। बात करें तीसरे दिन की कमाई की तो वो 2.89 करोड रुपए रही। रिलीज़ के चौथे दिन फिल्म ने 91 लाख का कारोबार किया। अब फिल्म के रिलीज़ के पांचवे दिन के आंकड़े भी सामने आ चुके है। फिल्म ने पांचवें दिन यानी दूसरे मंगलवार को 1.5 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। इस तरह से फिल्म की कुल कमाई 8.38 करोड़ हो गई है।
मिस्टर और मिसेज चैटर्जी के दो बच्चे होते हैं। दोनों बच्चों को एक दिन नॉर्वे सरकार के अधिकारी अपने साथ ले जाते हैं। उनका कहना होता है कि माता-पिता अपने बच्चों की देखभाल सही से नहीं कर रहे हैं। उनका दावा है कि बच्चों को मां के हाथों से खाना खिलाया जाता है और उनके माथे पर काला टीका लगाया जाएगा।
फिल्म की कहानी रानी के चरित्र के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने बच्चों को वापस पाने के लिए नॉर्वे की पूरी सरकार से लड़ जाती है। फिल्म में ये भी बताया गया है कि ये फोस्टर सिस्टम में काम कर रहे अधिकारीयों की रणनीति है, क्योंकि वो जितने ज्यादा बच्चों को फोस्टर सिस्टम में डालते हैं, उतना ज्यादा पैसा कमाते है। ये फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है।
इससे पहले रानी फिल्म ‘बंटी और बबली पार्ट 2’ में दिखी थी। इसके अलावा वह अपने फेमस रोल ‘मर्दानी’ के लिए भी खूब वाहवाही बटोर चुकी हैं। फैंस भी रानी मुखर्जी की बड़े पर्दे पर वापसी का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे।
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार
लखनऊ से पलिया हवाई पट्टी के लिए विमान सेवा शुरू हो गई है, लेकिन पहले…
112 के कंट्रोल रूम पर हर साल हजारों फेक कॉल्स आती हैं। पिछले एक साल…
ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने कांग्रेस को जमकर लताड़ लगाई है। टीएमसी नेता…
बेकाबू भीड़ के कारण आयोजकों को मजबूर उठाना पड़ सख्त कदम....
आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान होगा. यह पहले ही साफ हो चुका…
बेंगलुरू पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास…