अपने काम को लेकर मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान काफी गंभीर रहते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं असल जिंदगी में अनुशासन में रहना उन्हें पसंद ही नहीं है. जी हां इस बात का खुलासा आमिर खान ने खुद अपने एक इंटरव्यू में किया है.
नई दिल्ली: आमिर खान बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर में से एक हैं. उनकी बेहतरीन फिल्मों का इंतजार उनके फैंस बेसब्री से करते हैं. अपने काम को लेकर मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान काफी गंभीर रहते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं असल जिंदगी में अनुशासन में रहना उन्हें पसंद ही नहीं है. जी हां इस बात का खुलासा आमिर खान ने खुद अपने एक इंटरव्यू में किया है.
आमिर खान ने बताया की वो सिर्फ अपने काम के समय गंभीर रहते हैं और पूरी तरह से प्रोफेशनल नहीं तो पर्सनल लाइफ ने वो एक गैर अनुशासित शख्स हैं. इसके साथ ही उन्होंने बता की जो लोग उनके करीब हैं उन्हें अच्छे से जानते और समझते हैं और जानते हैं मेरा नेचर. खैर आमिर अपनी पर्सनल लाइफ में गैर अनुशासित ही सही कम से कम अभिनय के मामले में तो उनका कोई सानी नहीं. आमिर खान के फैंस के लिए तो आमिर बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट हैं और हमेशा रहेंगे.
आपको बता दें जल्द ही आमिर खन फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान में नजर आएंगे. इस फिल्म में उनकी दमदार भूमिका देखने को मिलेगी. फिल्म की शूटिंग फिलहाल चल रही है. आमिर खान के साथ इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और कैटरीना कैफ भी नजर आएंगी. विजय कृष्णा आचार्य निर्देशित ये फिल्म 7 नवंबर को रिलीज होगी.
Sexual assault case: यौन उत्पीड़न मामले में जितेंद्र के खिलाफ शिमला में एफआईआर दर्ज
जाह्नवी कपूर ने कथित ब्वॉयफ्रेंड अक्षत राजन के बर्थडे विश का दिया ये जवाब