Advertisement

Mr. India : बोनी कपूर की ‘मिस्टर इंडिया 2’ पर आया कन्फ़र्मेशन, ये सितारें आएंगे नज़र

मुंबई : बोनी कपूर ने वरुण धवन, अर्जुन कपूर और दिलजीत दोसांझ की नई स्टार कास्ट के साथ ‘नो एंट्री’ फ्रेंचाइजी को नया रूप देने का फैसला किया है. बता दें कि अनीस बज़्मी ‘नो एंट्री 2’ के निर्देशक के रूप में वापसी करेंगे और फिल्म 2024 के अंत में रिलीज होगी. हालांकि अब बोनी […]

Advertisement
Mr. India : बोनी कपूर की ‘मिस्टर इंडिया 2’ पर आया कन्फ़र्मेशन, ये सितारें आएंगे नज़र
  • March 31, 2024 9:51 am Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

मुंबई : बोनी कपूर ने वरुण धवन, अर्जुन कपूर और दिलजीत दोसांझ की नई स्टार कास्ट के साथ ‘नो एंट्री’ फ्रेंचाइजी को नया रूप देने का फैसला किया है. बता दें कि अनीस बज़्मी ‘नो एंट्री 2’ के निर्देशक के रूप में वापसी करेंगे और फिल्म 2024 के अंत में रिलीज होगी. हालांकि अब बोनी कपूर ने अपनी कल्ट फिल्म ‘मिस्टर इंडिया’ के सीक्वल को लेकर एक बड़ी घोषणा की है. जिसने प्रशंसकों के बीच सातवें आसमान पर पहुंच गया है.

जल्द ‘मिस्टर इंडिया 2’ पर शुरू होगा कामBoney Kapoor Confirms Mr India Reboot, Says Post Sridevi's Death He Has  More Reasons To Make It

बोनी कपूर ने कहा कि मार्केट में “मिस्टर इंडिया 2” के लिए कई ऑफर हैं, और “मुझे स्टूडियो से एक बड़ा प्रस्ताव मिला और जिसमें कोई बजट का पैरामीटर नहीं था”. बता दें कि “हम शायद 1 या 2 साल में मिस्टर इंडिया 2 के बारे में और अधिक सुनेंगे”. दरअसल ‘मेरे अधिकांश क्रू सदस्यों को लगता है कि हमें मिस्टर इंडिया 2 का प्रयास नहीं करना चाहिए क्योंकि श्रीदेवी और अमरीश पुरी अब इस दुनिया में नहीं हैं. साथ ही सतीश कौशिक भी दुनिया को अलविदा कह चुके हैं. हालांकि मेरे दिमाग की चिप में कहीं-न-कहीं मिस्टर इंडिया 2 है’.

ये सितारें आएंगे नज़र

फिल्म निर्माता ने शेयर किया है कि ‘हम इस साल के अंत तक दिसंबर में किसी समय “नो एंट्री ” शुरू करेंगे. इसमें वरुण धवन, अर्जुन कपूर और दिलजीत दोसांझ एक साथ नज़र आने वाले है. बता दें कि हमें अभी अभिनेत्रियों को कास्ट करना बाकी है, लेकिन जैसे ही मैदान रिलीज होगी, हम एक्ट्रेस की कास्टिंग की दिशा में आगे बढ़ेंगे, तो फिल्म में 10 एक्ट्रेस होंगी, हालांकि नो एंट्री सीक्वल में वरुण, अर्जुन और दिलजीत दोहरी भूमिका निभाएंगे, जिससे 2 बार भ्रम की स्थिति पैदा होगी.

OpenAI ला रहा Voice Engine टूल, आपकी आवाज सुनकर तुरंत कर देगा हूबहू कॉपी

Advertisement