The Kashmir Files : कश्मीरी पंडितों पर आधारित फिल्म पर भड़के सांसद बदरुद्दीन अजमल, बैन करने की मांग

The Kashmir Files  नई दिल्ली, The Kashmir Files  अपने प्रदर्शन और सामग्री से बॉक्स ऑफिस पर नए-नए रिकार्ड्स तोड़ती फिल्म द कश्मीर फाइल्स नए-नए विवादों में भी पड़ती नज़र आ रही है. जहां अब विवेक अग्निहोत्री की इस फिल्म को लेकर असम के सांसद बदरुद्दीन अजमल ने विरोध जताया है. केंद्र और असम सरकार से […]

Advertisement
The Kashmir Files : कश्मीरी पंडितों पर आधारित फिल्म पर भड़के सांसद बदरुद्दीन अजमल, बैन करने की मांग

Riya Kumari

  • March 16, 2022 3:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

The Kashmir Files 

नई दिल्ली, The Kashmir Files  अपने प्रदर्शन और सामग्री से बॉक्स ऑफिस पर नए-नए रिकार्ड्स तोड़ती फिल्म द कश्मीर फाइल्स नए-नए विवादों में भी पड़ती नज़र आ रही है. जहां अब विवेक अग्निहोत्री की इस फिल्म को लेकर असम के सांसद बदरुद्दीन अजमल ने विरोध जताया है.

केंद्र और असम सरकार से की मांग

‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर अब ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (AIUDF) चीफ और असम में धुबरी से सांसद बदरुद्दीन अजमल ने विरोध जताया है. जहां वह बता रहे हैं, अब तक उन्होंने यह फिल्म नहीं देखी है. लेकिन बावजूद इसके केंद्र सरकार और असम सरकार को इसपर प्रतिबंध लगाने की मांग की है. उनकी इस मांग का तर्क यह है, कि इस फिल्म से सांप्रदायिक तनाव पैदा हो सकता है.

असम की नेल्ली की घटना का किया ज़िक्र

बदरुद्दीन अजमल ने कहा कि आज भारत में स्थितियां बदल चुकी हैं. जहां कश्मीरी पंडितों के साथ हुए अन्याय के अलावा भी कई घटनाएं सामने आयीं हैं. जिसमें असम की नेल्ली की घटना भी शामिल है. लेकिन उनपर आज तक कोई फिल्म नहीं बनी है. दूसरी तरफ असम की सरकार ने सभी सरकारी कर्मचारियों को फिल्म देखने के लिए आधे दिन की छुट्टी देने की घोषणा की है. इस छुट्टी के लिए उन्हें अगले दिन टिकट को पेश करना होगा.

बॉक्स ऑफिस पर फिल्म कर रही धमाल

फिल्म की कास्ट और फिल्म के लिए पिछले दिनों देश के प्रधानमंत्री अपने संबोधन में सराहना करते नज़र आये थे. विवादों से जुड़ने के बाद भी यह फिल्म दर्शकों समेत समीक्षकों की भी वाहवाही बटोर रही है. बॉलीवुड की कई हस्तियां फिल्म को लेकर अपने बयान और अपनी राय साझा कर रहे हैं. विवादों के बीच ये सब फैक्टर फिल्म के लिए काफी फायदेमंद माने गए. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अब बड़ा कलेक्शन कर रही है. जहां फिल्म अब तक चौथे दिन 42 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है. फिल्म के जल्द ही 100 करोड़ क्लब में शामिल होने के भी कयास लगाए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें:

Sandeep Nangal Ambiya: जालंधर में मैच के दौरान इंटरनेशनल कबड्डी प्लेयर को गोलियों से भूना

Advertisement