Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Mowgli world premiere Mumbai: मोगली के वर्ल्ड प्रीमियर में हॉलीवुड स्टार क्रिश्चियन बेल के साथ मस्ती करते नजर आए अनिल कपूर, करीना कपूर, माधुरी ने भी बढ़ाई शान

Mowgli world premiere Mumbai: मोगली के वर्ल्ड प्रीमियर में हॉलीवुड स्टार क्रिश्चियन बेल के साथ मस्ती करते नजर आए अनिल कपूर, करीना कपूर, माधुरी ने भी बढ़ाई शान

Mowgli world premiere Mumbai: नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही फिल्म ‘मोगली: लीजेंड ऑफ़ द जंगल’ का रविवार को मुंबई में वर्ल्ड प्रीमियर रखा गया. इस दौरान, अनिल कपूर, करीना कपूर, माधुरी दीक्षित, फ्रीडा पिंटो आदि सितारों ने कार्यक्रम में शिकरत की.

Advertisement
Mowgli world premiere Mumbai
  • November 26, 2018 9:49 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. ऑनलाइन इंटरटेनमेंट प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स दिसंबर को ‘मोगली: लीजेंड ऑफ़ द जंगल’ रिलीज करने जा रहा है. रविवार को इसका प्रीमियर मुंबई में हुआ. मोगली के वर्ल्ड प्रीमियर में बॉलीवुड के कई सितारे नजर आए. मोगली के वर्ल्ड प्रीमियर के दौरान करीना कपूर, फ्रीडा पिंटो, अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित, अभिषेक बच्चन आदि मौजूद रहे. इन सितारों की आमद से वर्ल्ड प्रीमियर में चार चांद लग गए. इन सभी ने मोगली में काम का अपना अनुभव भी साझा किया और हॉलीवुड स्टार क्रिश्चियन बेल के साथ मस्ती करते नजर आए.

मोगली का हिंदी वर्जन भी रिलीज होगा . इसके वर्ल्ड प्रीमियर में शामिल हुए सितारे इस फिल्म में अपनी आवाज देंगे. हॉलीवुड के सबसे बड़े स्टार्स में शुमार क्रिश्चियन बेल ने बैटमेन बेगिन्स, द डॉर्क नाइट, इक्विलीब्रियम, द प्रेस्टीज, टर्मिनेटर साइलेंस जैसी कई मूवीज बनाई हैं. फ्रीडा पिंटो मशहूर फिल्म स्लमडॉग मिलेनियर से प्रसिद्ध हुईं जिस फिल्म ने कई अवॉर्ड झटके थे. अब वे मोगली में धूम मचाने के लिए तैयार हैं. 

मोगली में क्रिश्चियन बेल ने पैंथर की आवाज दी है, केट ब्लैंचेट ने सांप की आवाज दी है. इसके अलावा फ्रीडा पिंटो इस फिल्म में गांव की महिला मेसुआ का किरदार निभा रही हैं. टॉम होलंडर ने हिना ताबाक्की, पीटर मुलन ने भेड़िये की आवाज दी है. माना जा रहा है कि मोगली नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने के बाद अच्छी कमाई करेगी. इस फिल्म का मुंबई प्रीमियर शानदार रहा. सेक्रेड गेम्स वेब सीरीज के बाद नेटफ्लिक्स काफी सुर्खियों में आया था. इस वेबसीरीज के चलते भारत में इसके काफी सबस्क्राइबर्स बढ़े थे. 

https://www.instagram.com/p/BqmugfeDuKB/

https://www.instagram.com/p/BqmkdVBjlNm/

https://www.instagram.com/p/Bqm4kACjPHc/

https://www.instagram.com/p/BqnED8oD58G/

Mowgli on Netflix: नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी मोगली: लीजेंड ऑफ द जंगल, सामने आया नया ट्रेलर

बहराइच में मिली ‘मोगली गर्ल’ की सुरक्षा करते थे बंदर ! देखें Video

Tags

Advertisement