नई दिल्ली : इन दिनों मलाइका अरोड़ा अपने ओटीटी शो मूव इन विद मलाइका को लेकर काफी सुर्खियों में हैं. इस शो में अभिनेत्री की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ दिखाई जाएगी. जहां बिना किसी स्क्रिप्ट के मलाइका कैमरे के सामने बात रखेंगी और फैंस उनके जीवन से और करीब तरीके से रूबरू हो पाएंगे. शो […]
नई दिल्ली : इन दिनों मलाइका अरोड़ा अपने ओटीटी शो मूव इन विद मलाइका को लेकर काफी सुर्खियों में हैं. इस शो में अभिनेत्री की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ दिखाई जाएगी. जहां बिना किसी स्क्रिप्ट के मलाइका कैमरे के सामने बात रखेंगी और फैंस उनके जीवन से और करीब तरीके से रूबरू हो पाएंगे. शो का लेटेस्ट प्रोमो सामने आया है जिसमें मलाइका के बेस्ट बडी करण दिखाई दिए हैं. इस दौरान नोरा फतेही भी दिखाई दीं. प्रोमो में कोरियोग्राफर टेरेंस लुईस भी इस बीच नज़र आ रहे हैं. जहां प्रोमो काफी दिलचस्प है.
इस बार ‘मूविंग इन विद मलाइका’ का प्रोमो कुछ जबरदस्त होने वाला है. क्योंकि इस बार दर्शकों को ट्विस्ट देखने को मिलेगा. दरअसल एक डांस वीडियो के लिए , मलाइका अरोड़ा और नोरा फतेही एक साथ आती नजर आ रही हैं. प्रोमो के अनुसार कोरियोग्राफर टेरेंस लुईस एक डांस नंबर के लिए नोरा और मलाइका को साथ लाने की कोशिश करेंगे. इस बीच तीनों के बीच काफी बहस भी देखने को मिलेगी. इस बहस में नोरा नाराज़ होकर चली जाती हैं और इसपर मलाइका कहती हैं, “मुझे हमेशा लगता था कि वह थोड़ी हॉट और ब्लो कोल्ड किस्म की इंसान हैं”.
प्रोमो से साफ़ है कि अब शो की मेजबानी करण करने वाले हैं. बता दें, इससे पहले शो की मेज़बानी फराह खान के पास थी. इस दौरान मलाइका ने कई सारे राज खोले थे. लेटेस्ट प्रोमो की बात करें तो करण के साथ मलाइका शादी करने की प्लानिंग सहित अर्जुन कपूर संग रिलेशनशिप पर बातचीत करती नज़र आ रही हैं. प्रोमो के साथ ही फैंस की बेताबी भी बढ़ गई है. बता दें, मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर की शादी इस साल की मचअवेटेड शादियों में से एक है. जहां दोनों के बीच उम्र का फासला होने के बाद भी दोनों काफी समय से एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में हैं.
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव