नई दिल्ली : शानदार डांस मूव्स और सिजलिंग अदाओं से दिलों पर राज करने वाली मलाइका अरोड़ा इस समय अपने शो मूविंग इन विद मलाइका को लेकर काफी चर्चा में हैं. उनका शो डिज्नी+ हॉटस्टार पर आ गया है जिसमें उनके जीवन से जुड़े कई मजेदार किस्से और कई राज फैंस और दर्शकों के सामने दिखाए जा रहे हैं.
इस शो के साथ उन्होंने अपना डिजिटल डेब्यू किया है. इस समय शो को खूब प्यार मिल रहा है जहां हाल ही के एपिसोड में मलाइका के जीवन से जुड़ा एक और बड़ा खुलासा हुआ है. इसी बीच अभिनेत्री के शो को लेकर कई यूज़र्स उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं. जहां कई यूज़र्स ने शो को स्क्रिप्टिड बताया है.
सोशल मीडिया पर मूविंग इन विथ मलाइका शो को लेकर कई मीम्स सामने आ रहे हैं. मीम्स का सहारा लेकर यूज़र्स मलाइका के इस शो पर जमकर तंज कर रहे हैं. कई यूज़र्स ने इस शो को स्क्रिप्टेड भी बता दिया है. वहीं कुछ ने अभिनेत्री से सीधा-सीधा पूछ लिया है कि उनके शो की स्क्रिप्ट कौन लिख रहा है?
एक यूज़र ने कमेंट किया- कितना मनगढ़ंत शो है. सब कुछ नकली है. एक और यूज़र ने कमेंट किया- तमाशा मूवी देखने के बाद यूजर का रिएक्शन- किसने स्क्रिप्ट लिखी है. वायरल हो रहे मीम्स और सोशल मीडिया कमेंट की मानें तो ऐसा लगता तो नहीं है कि मलाइका का शो लोगों को इम्प्रेस करने में कामयाब हुआ है. हालांकि शो की चर्चा जरूर हो रही है.
मूविंग इन विद मलाइका शो में अभिनेत्री अनफिल्टर्ड बातचीत के जरिए फैन्स को अपने पास्ट, प्रेजेन्ट और फ्यूचर के बारे में बताती हैं. जहां बॉलीवुड में कई सुपर हिट आइटम सॉन्ग देने वाली मलाइका अरोड़ा ने इस बार अपना सबसे बड़ा डर बताया है. दरअसल शो के पहले एपिसोड में मलाइका अपनी मैनेजर एकता के साथ बातचीत करती हैं.
जहां एकता पूछ रही हैं कि मलाइका एक्टिंग के डर के कारण किसी फिल्म की स्क्रिप्ट को टाल रही थीं? इसपर अभिनेत्री कहती हैं, “मैं चकमा नहीं दे रही हूं बस मुझे यकीन नहीं है. ईमानदारी से कहूं तो अभिनय का डर नहीं है, मुझे डायलॉग्स को बोलने में असुविधा महसूस होती है.”
वास्तु शास्त्र और ज्योतिष में रंगों का विशेष महत्व बताया गया है। लाल रंग न…
प्रभास स्टारर ब्लॉकबस्टर फिल्म सलार: पार्ट 1 – सीजफायर की सक्सेस के बाद, इसके सीक्वल…
सीरिया में गृहयुद्ध के दौरान अपदस्थ राष्ट्रपति बशर अल असद को देश छोड़ना पड़ा था…
संसद के मकर गेट के पास हुई मारपीट को लेकर बड़ी खबर सामने आई है.…
हमारे रोजमर्रा के जीवन में बर्तन धोने की प्रक्रिया एक आम बात है। लेकिन कई…
आज के डिजिटल युग में मोबाइल फोन हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है।…