Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Moving in With Malaika : शो पर ट्रोल होने लगी अभिनेत्री, यूज़र्स बोले- किसने लिखी स्क्रिप्ट?

Moving in With Malaika : शो पर ट्रोल होने लगी अभिनेत्री, यूज़र्स बोले- किसने लिखी स्क्रिप्ट?

नई दिल्ली : शानदार डांस मूव्स और सिजलिंग अदाओं से दिलों पर राज करने वाली मलाइका अरोड़ा इस समय अपने शो मूविंग इन विद मलाइका को लेकर काफी चर्चा में हैं. उनका शो डिज्नी+ हॉटस्टार पर आ गया है जिसमें उनके जीवन से जुड़े कई मजेदार किस्से और कई राज फैंस और दर्शकों के सामने […]

Advertisement
  • December 6, 2022 5:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : शानदार डांस मूव्स और सिजलिंग अदाओं से दिलों पर राज करने वाली मलाइका अरोड़ा इस समय अपने शो मूविंग इन विद मलाइका को लेकर काफी चर्चा में हैं. उनका शो डिज्नी+ हॉटस्टार पर आ गया है जिसमें उनके जीवन से जुड़े कई मजेदार किस्से और कई राज फैंस और दर्शकों के सामने दिखाए जा रहे हैं.

इस शो के साथ उन्होंने अपना डिजिटल डेब्यू किया है. इस समय शो को खूब प्यार मिल रहा है जहां हाल ही के एपिसोड में मलाइका के जीवन से जुड़ा एक और बड़ा खुलासा हुआ है. इसी बीच अभिनेत्री के शो को लेकर कई यूज़र्स उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं. जहां कई यूज़र्स ने शो को स्क्रिप्टिड बताया है.

https://twitter.com/Kaanchan21/status/1599806560473317377?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1599806560473317377%7Ctwgr%5Ee47629db5d10de2a76cc0005db485bb67f8287e9%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.aajtak.in%2Fentertainment%2Ftelevision%2Fstory%2Ffans-are-not-impressed-after-moving-in-with-malaika-show-first-episode-memes-viral-tmovf-1589575-2022-12-06

वायरल हुए मीम्स

सोशल मीडिया पर मूविंग इन विथ मलाइका शो को लेकर कई मीम्स सामने आ रहे हैं. मीम्स का सहारा लेकर यूज़र्स मलाइका के इस शो पर जमकर तंज कर रहे हैं. कई यूज़र्स ने इस शो को स्क्रिप्टेड भी बता दिया है. वहीं कुछ ने अभिनेत्री से सीधा-सीधा पूछ लिया है कि उनके शो की स्क्रिप्ट कौन लिख रहा है?

एक यूज़र ने कमेंट किया- कितना मनगढ़ंत शो है. सब कुछ नकली है. एक और यूज़र ने कमेंट किया- तमाशा मूवी देखने के बाद यूजर का रिएक्शन- किसने स्क्रिप्ट लिखी है. वायरल हो रहे मीम्स और सोशल मीडिया कमेंट की मानें तो ऐसा लगता तो नहीं है कि मलाइका का शो लोगों को इम्प्रेस करने में कामयाब हुआ है. हालांकि शो की चर्चा जरूर हो रही है.

 

बताया सबसे बड़ा डर

मूविंग इन विद मलाइका शो में अभिनेत्री अनफिल्टर्ड बातचीत के जरिए फैन्स को अपने पास्ट, प्रेजेन्ट और फ्यूचर के बारे में बताती हैं. जहां बॉलीवुड में कई सुपर हिट आइटम सॉन्ग देने वाली मलाइका अरोड़ा ने इस बार अपना सबसे बड़ा डर बताया है. दरअसल शो के पहले एपिसोड में मलाइका अपनी मैनेजर एकता के साथ बातचीत करती हैं.

जहां एकता पूछ रही हैं कि मलाइका एक्टिंग के डर के कारण किसी फिल्म की स्क्रिप्ट को टाल रही थीं? इसपर अभिनेत्री कहती हैं, “मैं चकमा नहीं दे रही हूं बस मुझे यकीन नहीं है. ईमानदारी से कहूं तो अभिनय का डर नहीं है, मुझे डायलॉग्स को बोलने में असुविधा महसूस होती है.”

BBOSE results 2018: बिहार बोर्ड ऑफ ओपन स्कूलिंग बोर्ड ने जारी किया 10वीं, 12वीं का रिजल्ट @ bbose.org

BSPHCL Recruitment 2018: बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड में निकली बम्पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

Advertisement