नई दिल्ली. मनमर्जियां को आप ‘हम दिल दे चुके सनम’ और ‘तनु वेड्स मनु’ जैसी फिल्मों का अनुराग कश्यप वर्जन कह सकते हैं. यानी लड़की पहले से ही किसी के प्यार में गिरफ्तार है और ऐसे में उनकी गलतफहमियों के चलते लड़की उस लड़के के लिए हां कर देती है, जो एक ‘डीसेंट’ बंदा है. हां इस मूवी में आप विकी कौशल को भी ‘संजू’ के रणवीर कपूर जैसे किरदार में देखेंगे यानी जिम्मेदारियों से लापरवाह.
कहानी है एक ऐसी लडकी रूमी (तापसी पन्नू) की जो अमृतसर के एक हॉकी मर्चेंडाइजर के परिवार से है, मम्मी पापा नहीं है, सो दादा और चाचा चाची के साथ रहती है. इसलिए परिवार में किसी के दवाब में भी नहीं आती. उसका बॉयफ्रेंड विकी संधू (विकी कौशल) एक डीजे है और दोनों की लवस्टोरी मजे से चल रही है कि दोनों को उनके दादाजी एक कमरे में पकड़ लेते हैं और शादी की बात करने को कहते हैं, लेकिन विकी जल्दी शादी के मूड में नहीं है. रूमी कई बार उसे मौका देती है, लेकिन बाद में गुस्से में लंदन से लडकी ढूंढने आए बैंकर रॉबी (अभिषेक बच्चन) को हां कर देती है. लेकिन शादी के बाद फिर विकी उसे इमोशनल करता है और दोनों की मुलाकातें फिर से शुरू हो जाती हैं.
ऐसे में क्लाइमेक्स को सोचना और फिल्माना काफी मुश्किल काम था कि लडकी आखिर में किसकी होगी और कैसे उस क्लाइमेक्स से ऑडियंस कनविंस होंगे. फिल्म को थोड़ा लम्बा जरुर अनुराग कश्यप ने खींचा लेकिन क्लाइमेक्स काफी हद तक कनविंसिंग था. ऐसे में आपको फिल्म करीब आधे घंटे बीच में बोर कर सकती है, लेकिन फिल्म के अंत में आप मुस्कराते हुए ही उठेंगे.
फिल्म की जान है म्यूजिक, डायलॉग्स की टाइमिंग और विकी-तापसी की एक्टिंग. अमित त्रिवेदी के म्यूजिक से सजे गाने, ध्यान कित्थे ध्यान चंद, सच्ची मोहब्बत, प्यार का ग्रे शेड जैसे गाने हिट भी हो चुके हैं. अनुराग कश्यप ने डायलॉग्स और उनकी टाइमिंग बेहतरीन तरीके से डिजाइन की है, हालांकि उनकी लव स्टोरी भी आपको थोड़ी थोड़ी ग्रे लग सकती है. आप हंसते हंसते ये इमोशनल रोमांटिक फिल्म देखेंगे. विकी कौशल ने इस बार संजू के रणवीर कपूर जैसा लापरवाह किरदार निभाया है, तो तापसी पहली बार इतना खुलकर बिंदास लडकी के रोल में आईं हैं. अभिषेक कभी अलविदा ना कहना या मैं प्रेम की दीवानी हूं जैसे अच्छे पति की भूमिका में हैं, लेकिन उनको टाइप्ड रोल के बजाय विकी कौशल जैसे रोल्स में हाथ आजमाना चाहिए.
कुल मिलाकर अनुराग कश्यप की ये मूवी वन टाइम वॉच तो है, पूरी फिल्म में आपको अनुराग कश्यप के कलर और स्टाइल देखने को मिलेगी. हालांकि चैलेंज उनके लिए भी रहा होगा कि क्योंकि ये कहानी कई फिल्मों में आ चुकी है और बिहार या मुंबई से निकलकर उड़ता पंजाब के बाद पंजाबी बैकग्राउंड में उसी पुरानी कहानी को दोहराना आसान नहीं था, सो एक खास ट्रीटमेंट जरूरी था जो उन्होंने दिया. इसमें उनकी मदद की रा वन जैसी फिल्मों के स्क्रीन प्ले और डायलॉग्स लिख चुकीं कनिक ढिल्लन की स्टोरी ने.
स्टार-***
वीडियो से जानिए कैसी है फिल्म:
महाकुंभ 2025 को लेकर सियासत भी खूब हो रही। हिंदू संतों ने ऐलान किया है…
गोविंदा और सलमान खान ने पार्टनर में एक साथ काम किया था। फैंस इसके सीक्वल…
अमेरिका के वाशिंगटन में गुरुवार शाम को हुई गोलीबारी में कम से कम चार से…
ग्राम प्रधान के बेटे समेत आधा दर्जन लोगों ने मोबाइल चोरी का आरोप लगाते हुए…
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट से बाहर…
जहां एक तरफ सोशल मीडिया के फायदे हैं, तो दूसरी तरफ इसके नुकसान भी हैं.…