नई दिल्ली. Nusrat Jahan and Nikhil Jain 19 जून 2019 में अभिनेत्री-राजनेता नुसरत जहाँ और निखिल जैन ने शादी की थी. उन्होंने तुर्की में निजी दोस्त और परिवार वालों की उपस्तिथि में शादी की और फिर कोलकत्ता रिसेप्शन भी दिया था लेकिन अब उनकी शादी को कोलकाता कोर्ट ने अवैध घोषित कर दिया है।
कोलकाता कोर्ट ने अभिनेत्री-राजनेता नुसरत जहाँ और निखिल जैन की शादी को अवैध घोषित कर दिया। साल 2021 में 9 जून को नुसरत जहाँ ने एक बयान में कहा था की उनकी और निखिल जैन की शादी तुर्की कानून के मुताबिक हुई थी जो भारत में मान्य नहीं है। इस बयान के चलते कोलकाता कोर्ट ने कहा कि इस जोड़े की शादी हुई ही नहीं थी।
नुसरत और निखिल की शादी को अवैध घोषित करते हुए कोर्ट ने कहा “यह घोषित किया जाता है की 19 जून 2019 को बोडरम तुर्की में वादी और प्रतिवादी के बीच हुआ विवाह कानूनी रूप से वैध नहीं है और इस तरह मुक़दमे का निपटारा किया जाता है” नुसरत ने अपने पति निखिल के खिलाफ आरोप लगते हुए कहा था की उनका सामान जैसे पारिवारिक ज़ेवर और अन्य संपत्ति को अवैध रूप से रखा गया था और उनकी जानकारी के बैगैर कई खातों से उनके पैसों का दुरूपयोग किया गया था।
इससे पहले नुसरत जहाँ द्वारा अपनी शादी अमान्य बताने के बाद निखिल जैन ने शादी रद्द करवाने की अर्ज़ी दी थी। निखिल ने कहा कि कई बार उन्होंने नुसरत से शादी रजिस्टर करवाने को कहा लेकिन उन्हिोंने टाल दिया। इतना ही नहीं, नुसरत द्वारा लगाए गए आरोपों पर भी निखिल ने अपने बयान में गलत तरीके से पैसों का उपयोग करना और अवैध तरीके से सामान रखने को झूठ बताया।
निखिल जैन से उनके अलग होने का कारण पूछने पर उन्होंने कहा “मैं वास्तव में नुसरत की कही गयी किसी भी बात पर अपनी टिप्पणी नहीं देना चाहूंगा क्योंकि मामला अभी अदालत में विचारधीन है। कोलकाता कोर्ट में मैंने एक दीवानी मुकदमा दायर किया है और जब तक केस अदालत में है मैं कुछ भी नहीं कहना चाहूंगा। मैंने कोलकाता कोर्ट में शादी रद्द करने की अर्जी दी है और पिछले साल नवंबर से ही हम अलग हो गए हैं”
भारतीय क्रिकेट टीम के स्विंग का सुल्तान भुवनेश्वर कुमार अब आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स…
उत्तर प्रदेश के शामली से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में…
ममता बनर्जी ने कहा कि बांग्लादेश एक अलग देश है. केंद्र सरकार को इस मामले…
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति को बड़ी जीत मिली है. वहीं महायुति ने 288 में…
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन चौथी बार झारखंड के मुख्यमंत्री…
हेमंत सोरेन आज झारखंड के 14 वें मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं। थोड़ी देर बाद…