मुंबई: टीवी की हॉट एंड सेक्सी एक्ट्रेस मौनी रॉय लगातार लाइमलाइट में बनी हुई है. मौनी रॉय को लेकर आएदिन कोई न कोई खबरें सुर्खियों में छाई रहती है. हाल ही में मौनी रॉय को लेकर यह खबर सामने आई थी कि सलमान खान की फिल्म दबंग 3 में मौनी रॉय की एंट्री हो गई है. इतना ही नहीं ‘दबंग 3’ में मौनी रॉय सलमान खान की गर्लफ्रेंड का किरदार निभाएंगी. इस खबर से उनके फैन्स में खुशी की लहर दौड़ गई थी. सलमान खान की फिल्म ‘दबंग 3’ में अपनी एंट्री को लेकर अब मौनी रॉय ने चुप्पी तोड़ दी है, जिसे सुनकर उनके फैन्स का दिल टूट सकता है.
अंग्रेजी वेबसाइट बॉलीवुड लाइफ में छपी खबर के अनुसार सलमान खान की फिल्म में अपनी एंट्री की खबरों को मौनी रॉय ने सिरे से खारिज कर दिया है. रिपोर्ट के अनुसार हाल ही में संपन्न हुए मिजवान फैशन शो के दौरान मौनी रॉय ने ऐसी किसी भी खबर को अफवाह बताया है. इसके अलावा मौनी रॉय ने मीडिया से बातचीत के दौरान यह भी कहा कि अच्छा है कि मैं यहां पर हूं मैं ‘दबंग 3‘ का हिस्सा नहीं हूं. बता दें कि हाल ही में खबर आई थी कि ‘दंबग 3′ में मौनी रॉय सलमान खान की गर्लफ्रेंड के किरदार में नजर आएंगी. मौनी रॉय का यह सीन फिल्म में केवल 10 से 15 मिनट होगा, जो कि फ्लैशबैक सीन होगा.
भले ही मौनी रॉय दबंग 3 का हिस्सा न हों लेकिन उनके हाथ में अभी भी कई बड़े प्रोजेक्ट हैं. अक्षय कुमार की फिल्म ‘गोल्ड’ से मौनी जल्द ही डेब्यू तो करने जा ऱही रही है. इसके साथ ही मौनी रॉय को एक बार फिर से एकता कपूर का साथ मिल गया है. जी हां मौनी रॉय एकता कपूर के नए शो ‘मेहरुनिशा’ में नजर आएंगी. बता दें कि यह शो ‘मेहरुनिशा’ इंटरनेट प्लेटफार्म ऑल्ट बालाजी पर प्रसारित किया जाएगा.
गर्लफ्रेंड अंकिता कोंवर के साथ ब्रेकअप की खबरों पर मिलिंद सोमन ने इस पोस्ट से लगाया विराम
CONFIRMED! एकता कपूर के इस शो में फिर से नजर आएंगे टीवी की हॉट एंड सेक्सी मौनी रॉय
उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड कब लागू होगा, ये फाइनल हो गया है। सीएम पुष्कर…
wow momo ceo सागर दरयानी का कहना है कि इन कंपनियों की रणनीति की वजह…
दूसरे ग्रहों पर जीवन ढूंढना विज्ञान के लिए एक बड़ी चुनौती है। संभव है कि…
धामी सरकार 1 जनवरी 2025 से राज्य में यूसीसी लागू करेगी। हालांकि, निकाय चुनावों को…
बुलंदशहर से एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में दो ट्रैक्टर आपस में प्रतिस्पर्धा…
बता दें कि लेबनान में पिछले 2 साल से राष्ट्रपति का पद खाली था। इस…