बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सलमान खान आज 53 साल के हो गए हैं. बर्थडे पर उन्हें बॉलीवुड से लेकर टीवी जगत के तमाम सेलिब्रेटिज ने विश किया. इस लिस्ट में सुष्मिता सेन, शिल्पा शेट्टी, कैटरीना कैफ, कृति सेनन, यूलिया, अनीता हसंनदानी समेत सभी स्टार्स ने शुभकामनाएं दीं. इस मौके पर टीवी की नागिन मौनी रॉय ने भी सलमान खान को विश की. मौनी रॉय ने दंबंग खान के साथ फोटो शेयर की.
मौनी रॉय ने सलमान खान की फोटो शेयर करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं. खुद को सलमान खान का सबसे बड़ा फैन भी बताया. मौनी रॉय नागिन सीरियल के दौरान बिग बॉस शो में अपने शो को प्रमोट करने पहुंची थीं. इसी दौरान पहली बार स्क्रीन पर दोनों को साथ में देखा गया था. अभी तक बिग बॉस हाउस में या सलमान खान के साथ बहुत कम ही टीवी स्टार्स ने स्टेज शेयर किया था.
बता दें सलमान खान के जन्मदिन पर इंस्टाग्राम व फेसबुक उनकी फोटो व वीडियो से भरा हुआ है. फैंस से लेकर सेलिब्रेटज ने सलमान खान के बर्थडे पर विश किया. सुष्मिता सेन ने तो इस मौके पर एक वीडियो पोस्ट की जिसमें दोनों स्टार डांस करते नजर आएं. वहीं अनिता हंसनदानी ने भी सलमान खान के गाने ओ ओ जाने जाना पर डांस वीडियो शेयर कर सलमान खान को विश किया. वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान खान की फिल्म भारत जल्द सिनेमाघरों में नजर आने वाली है.
राजधानी दिल्ली में सियासी दंगल शुरू हो चुका है। पार्टियां अपना- अपना पाला मजबूत करने…
कहते हैं कि जब प्यार होता है तो उसकी कोई सीमा नहीं होती। ये मिसाल…
लोग आपको आपके किरदार की वजह से जानते हैं, फिर चाहे वो पलक हो या…
महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता और पूर्व सांसद हुसैन दलवई (Husain Dalwai) ने कंगना रनौत की…
2 महीने का यह मासूम भीड़-भाड़ में घबरा रहा था। इस कदर पिता की चिता…
केंद्र सरकार ने मेमोरियल के लिए हरी झंडी दे दी है। इस बीच केंद्र सरकार…