Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Mouni Roy Salman Khan Photo: टीवी की नागिन मौनी रॉय ने सलमान खान के बर्थडे पर इस स्वीट मैसेज के साथ शेयर किया फोटो

Mouni Roy Salman Khan Photo: टीवी की नागिन मौनी रॉय ने सलमान खान के बर्थडे पर इस स्वीट मैसेज के साथ शेयर किया फोटो

Mouni Roy Salman Khan Photo: सलमान खान के बर्थडे पर टीवी की नागिन यानी मौनी रॉय ने खूबसूरत फोटो शेयर किया. इस फोटो में सलमान और मौनी साथ साथ नजर आए. मौनी रॉय ने दंबंग खान की खूब तारीफ भी की. बता दें सलमान खान को सुष्मिता सेन, शिल्पा शेट्टी, कैटरीना कैफ, कृति सेनन, यूलिया, अनीता हसंनदानी समेत सभी स्टार्स ने विश किया.

Advertisement
Mouni Roy Salman Khan Photo
  • December 27, 2018 6:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सलमान खान आज 53 साल के हो गए हैं. बर्थडे पर उन्हें बॉलीवुड से लेकर टीवी जगत के तमाम सेलिब्रेटिज ने विश किया. इस लिस्ट में सुष्मिता सेन, शिल्पा शेट्टी, कैटरीना कैफ, कृति सेनन, यूलिया, अनीता हसंनदानी समेत सभी स्टार्स ने शुभकामनाएं दीं. इस मौके पर टीवी की नागिन मौनी रॉय ने भी सलमान खान को विश की. मौनी रॉय ने दंबंग खान के साथ फोटो शेयर की.

मौनी रॉय ने सलमान खान की फोटो शेयर करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं. खुद को सलमान खान का सबसे बड़ा फैन भी बताया. मौनी रॉय नागिन सीरियल के दौरान बिग बॉस शो में अपने शो को प्रमोट करने पहुंची थीं. इसी दौरान पहली बार स्क्रीन पर दोनों को साथ में देखा गया था. अभी तक बिग बॉस हाउस में या सलमान खान के साथ बहुत कम ही टीवी स्टार्स ने स्टेज शेयर किया था.

बता दें सलमान खान के जन्मदिन पर इंस्टाग्राम व फेसबुक उनकी फोटो व वीडियो से भरा हुआ है. फैंस से लेकर सेलिब्रेटज ने सलमान खान के बर्थडे पर विश किया. सुष्मिता सेन ने तो इस मौके पर एक वीडियो पोस्ट की जिसमें दोनों स्टार डांस करते नजर आएं. वहीं अनिता हंसनदानी ने भी सलमान खान के गाने ओ ओ जाने जाना पर डांस वीडियो शेयर कर सलमान खान को विश किया. वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान खान की फिल्म भारत जल्द सिनेमाघरों में नजर आने वाली है.

https://www.instagram.com/p/Br3fqomFTQa/

https://www.instagram.com/p/Br10fzeltjU/

https://www.instagram.com/p/BrurUxilq1R/

https://www.instagram.com/p/BrpEIfuF–r/

https://www.instagram.com/p/BrmLXOtl6f5/

Anita Hassanandani Salman Khan birthday Video: ओ ओ जाने जाना गाने पर टीवी एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी ने डांस कर सलमान खान को किया बर्थडे विश, देखें डांस वीडियो

Salman Khan Dance Video With Children: जन्मदिन पर बच्चों के साथ बच्चा बने सलमान खान, इस गाने पर जमकर लगाए ठुमके

Tags

Advertisement