Mouni Roy Relationship Status: मौनी राय ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया है. इस इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि वह अभी सिंगल हैं और लड़के की तालश कर रहे हैं. बताते चले कि इससे पहले महादेव एक्टर मोहित रैना से भी इनके अफेयर की खबरें चली थी जिस पर इऩ दोनों ने फिल्मी सितारों ने साफ इनकार कर दिया था.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई.टीवी की नागिन मौनी रॉय ने अपने रिलेशनशिप को लेकर खुलासा किया है. मौनी ने कहा कि वह अभी सिंगल हैं और जैसे ही उनको कोई अच्छा लड़का मिलता है तो वह उनको डेट कर सकती हैं. बताते चले कि मौनी एक्टर मोहित रैना के साथ इनके अफेयर की खबरें चली थी, लेकिन दोनों ने इस प्रकार की खबरों को खारिज कर दिया था.
मौनी राय ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत टीवी सीरियल क्योंकि सांस भी कभी बहू से की थी हालांकि इस मौनी को सीरियल नागिन से काफी पहचान मिली. छोटे पर्दे के बाद मौनी रॉय अपनी एक्टिंग और खूबसूरती से सभी को दीवाना बनाया. इसके फिल्मी पर्दे की तरफ रुख किया. फिल्म गोल्ड से उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया. इस फिल्म में इनके साथ अक्षय कुमार नजर आए. इसके बाद मौनी रॉय ने साउथ की फिल्म केजीएफ में आइटम सॉन्ग गली-गली से धमाल मचाया.
https://www.instagram.com/p/BuidQDFlpYm/
https://www.instagram.com/p/ButPBOIFV_L/
मौनी राय फिल्मों साथ-साथ कई विज्ञापनों में भी नजर आ चुकी हैं. यही नही मौनी कई टीवी शो में भी नजर आ चुकी हैं. मौनी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं. बॉलीवुड में इनकी एक्टिंग के चलते कई फिल्में भी मिल रही हैं. इससे ये साफ होता है कि मौनी आने वाले समय में बॉलीवुड में अपना सिक्का जमा सकती हैं. अब इनती खूबसूत एक्ट्रेस किसके साथ डेट करेंगी ये कहानी काफी दिलचस्प होती जा रही है.
UPPSC Dental Surgeon Admit Card 2019: यूपीपीएससी डेंटल सर्जन 2019 एडमिट कार्ड रिलीज @uppsc.up.nic.in