Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Mouni Roy New video song : मौनी रॉय ने पतली कमरिया गाने पर इंटरनेट पर लगाई आग

Mouni Roy New video song : मौनी रॉय ने पतली कमरिया गाने पर इंटरनेट पर लगाई आग

Mouni Roy New video song : मौनी रॉय का नया गाना पतली कमरिया रिलीज होते ही इंटरनेट पर आग लगा दी है। गाना रिलीज होते ही इंटरनेट पर चर्चा का विषय बना गया है, क्योंकि अभिनेत्री ने इस  गाने में कई कतिलाना मूव्स किए है।

Advertisement
Mouni Roy New video song
  • March 17, 2021 6:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 years ago

नई दिल्ली. मौनी रॉय का नया गाना पतली कमरिया रिलीज होते ही इंटरनेट पर आग लगा दी है। गाना रिलीज होते ही इंटरनेट पर चर्चा का विषय बना गया है, क्योंकि अभिनेत्री ने इस  गाने में कई कतिलाना मूव्स किए है।

इस म्यूजिक वीडियो का म्यूजिक तनिष्क बागची ने दिया है. इसे तनिष्क, परंपरा टंडन और सुखि ने गाया है. इस म्यूजिक बहुत ही धांसू हैं, जिस पर मौनी अपनी पतली कमरिया लहरा रही हैं। गाने में मौनी का डांस देखने लायक हैं. वह अपने बेहतरीन डांसिंग मूव्स दिखा कर रही हैं।इसमें उनका दिलकश अंदाज देखने को मिल रहा है. मौनी ग्लैमर से भरपूर दिखाई दे रही हैं।

मौनी ने दिखाया अपना अलग अंदाज

पतली कमारिया गाने में मौनी राय के अलग-अलग अंदाज देखने को मिल रहे हैं. इसमें वह अपनी बॉडी भी फ्लॉन्ट करती हुईं नजर आ रही हैं. गाने की कोरियोग्राफी भी कमाल की है। इसकी कोरियोग्राफी पियूष भगत और शाजिया सामजी ने की है. गाने को अरविंदर खेड़ा ने डायरेक्ट किया है. इसका पिक्चराइजेशन भी बहुत ही अच्छा हुआ है।

मौनी रॉय के गाने

मौनी रॉय पहली बार वरुण शर्मा और सनी शर्मा के साथ होली मी रंगीले नाम के एक संगीत वीडियो में दिखाई दीं और उसके बाद नक्श अज़ीज़ की भेजी भेटी राओतों में भी गाने लगीं। और हाल ही में, वह तनिष्क बागची, सुख-ई और परम्परा टंडन के नवीनतम गीत पतली कमरिया का हिस्सा बनीं, जो इंटरनेट पर ट्रेंड कर रहा है और दर्शकों इस गाने की खूब तारीफ कर रहे हैं।

फैंस को पंसद आ रहा पतली कमारिया गाना

इस गाने को टी-सीरीज के यूट्यूब चैनल पर लॉन्च एक दिन पहले यानी 16 मार्च को लॉन्च किया गया है। अब इस गाने को 36 लाख से ज्यादा बार यानी 3,639,053 देखा जा चुका है जबकि डेढ़ लाख से ज्यादा लाइक भी मिल चुके हैं।मौनी ने इस गाने के लॉन्च होने की जानकारी सोशल मीडिया पर फैंस को दी। इसके बाद फैंस उनकी पोस्ट पर जमकर कमेंट कर रहे हैं और उनकी पतल कमारिया की तारीफ कर रहे हैं।

Farah Khan Divorce : ऋतिक रोशन की साली और सुजैन खान की बहन फराह अली खान ने भी तोड़ी शादी, सोशल मिडिया के जरिए दी जानकारी

New Trending Haryanvi Song: हरियाणवी गाने ‘लूट लिया’ ने रिलीज होते ही यूट्यूब पर मचाया धमाल

Tags

Advertisement