नई दिल्लीः अभिनेत्री मौनी रॉय अपने नए शो ‘टेम्पटेशन आइलैंड’ को लेकर हर तरफ सुर्खियों में हैं। मौनी रॉय टीवी से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं। अभिनेत्री ने सीरियल के अलावा गोल्ड, मेड इन चाइना, रोमियो अकबर वाल्टर, वेले और ब्रह्मास्त्र जैसी फिल्मों में काम किया। अब हाल ही में, मौनी ने खुलासा किया है कि उनसे कभी भी ‘रियलिटी शो’ में भाग लेने के लिए नहीं कहा गया था, लेकिन इस शो में वह बतौर जज नजर आएंगी।
मौनी रॉय ‘टेम्पटेशन आइलैंड इंडिया’ शो के साथ फैंस के दिलों की रानी बनने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। ”टेम्पटेशन आइलैंड इंडिया’ शो में भाग लेने के अपने फैसले का खुलासा करते हुए मौनी ने बोला ‘मैंने पहले कभी ऐसा कुछ नहीं किया है। मुझे लगता है कि मुझे लोगों की भावनाओं की अच्छी समझ है। मैं कुछ स्थितियों और लोगों के लिए सही फैसले ले सकती हूं और निष्पक्ष भी हो सकती हूं। मैं ईमानदार राय दे सकती हूं । यह उन पर निर्भर है कि वे इसे लेना चाहते हैं या नहीं। तो मैंने सोचा कि चलो यह करते हैं। यही कारण है कि में इस शो को करने के लिए तैयार हो गई।
इंटरव्यू के दौरान मौनी से आगे से पूछा गया कि टेम्पटेशन शब्द को वह कैसे परिभाषित करती है। तो इसपर मौनी ने कहा, ‘मेरे दिमाग में जो कुछ भी आता है वह खाना है। मेरे लिए हेल्दी रहना ही टेम्पटेशन है। हालांकि, मुझे यह भी लगता है कि टेम्पटेशन जीवन के हर क्षेत्र में है। जब भी अनुशासन होता है, आप कुछ और करने के लिए आकर्षित होते हैं।
डाइट एक्सपर्ट्स के मुताबिक, अगर आप 10 ग्राम गुड़ का सेवन करते हैं, तो समझ…
पहले भारत के साथ तनाव, फिर अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हमले…
साउथ सिनेमा के जाने-माने डायरेक्टर एटली कुमार वरुण धवन और वामिका गब्बी के साथ अपनी…
WhatsApp खोलें, WhatsApp खोलने के बाद कॉर्नर पर तीन लाइन पर क्लिक करें। सेटिंग ऑप्शन…
डॉ. अबे फिलिप को 'द लिवर डॉक्टर' के रूप में जाना जाता है। हाल ही…
जौनपुर फैमिली कोर्ट में अतुल सुभाष बनाम निकिता सिंघानिया मामले में कुछ नई जानकारी सामने…