Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘लाल इश्क’ पर ‘ब्रह्मास्त्र’ एक्ट्रेस मोनी रॉय का बेहतरीन डांस क्या आपने देखा

‘लाल इश्क’ पर ‘ब्रह्मास्त्र’ एक्ट्रेस मोनी रॉय का बेहतरीन डांस क्या आपने देखा

मोनी रॉय का एक डांस वीडियो इन दिनो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. मोनी इस वीडियो में दीपिका पादुकोण के गाने लाल इश्क पर कथक कर रही है. गाने की धुन पर मोनी का कथक पर पड़ रही ताल फैंस को अपना दीवाना बना रही हैं. मोनी बुल्गारिया में अभी अपनी फिल्म की शूटिंग कर रही हैं, इस बीच वो फैंस के साथ डांस वीडियो शेयर कर रही हैं.

Advertisement
  • March 21, 2018 11:36 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. टीवी दीवी मोनी रॉय इस वक्त बुल्गारिया में अपनी फिल्म ब्रह्मास्त्र की शूटिंग में बिजी है. फिल्म में मोनी नेगेटिव किरदार में नजर आएंगी और वीएफएक्स द्वारा उनके रोल को हाईलाइट किया जा रहा है. ब्रह्मास्त्र रोमांटिक साइंंस फिल्म है और मोनी फिल्म में एक महत्वपूर्ण भूमिका में दिखाई देंगी. फिल्म की शूटिंग में बिजी होने के बावजूद मोनी डांस करने का कोई मौका नहीं गवांती. एक्टिंग के अलावा मोनी को डांस करना बेहद पसंद है ये तो उनके फैंस को बखूबी पता है. फिर चाहे कोई अवॉर्ड नाइट हो या फिर कोई शो मोनी अपने डांस से स्टेज पर आग लगा देती है. उनके डांस वीडियो सोशल मीडिया और यूट्यूब पर भी काफी हिट हैं. मोनी ने इंस्टाग्राम पर अपना नया डांस वीडियो पोस्ट किया है.

वीडियो में मोनी दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की फिल्म रामलीला के गाने लाल इश्क पर कथक करते नजर आ रही हैं. दीपिका पादुकोण पर फिल्माए इस गाने में जितनी खूबसूरत दीपिका लग रही थी उसी खूबसूरती के साथ ंमोनी ने कथक करके बेहद शानदार लग रही है. अगर कोई फिल्म निर्माता मोनी के इस वीडियोे को देखता है तो शायद उनको अपनी डांस फिल्म में लेने को सोच ले. बता दें, मोनी एक प्रशिक्षित कथक नर्तकी है और फैंस गाने लाल इश्क की धुन पर मोनी को कथक करते हुए देख सकते हैं कि उनकी चालें कितनी सुंदर हैं. फिल्मों की बात करें तो, इस साल अक्षय कुमार के साथ मोनी की पहली बॉलीवुड फिल्म गोल्ड  आने वाली है. फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होगी. उनका पॉप्युलर शो नागिन 3 भी इसी साल शुरू होने वाला है लेकिन मोनी इस बार इस शो का हिस्सा नहीं होंगी.

https://www.instagram.com/p/BggXjghghMu/?utm_source=ig_embed

OMG मोहित रैना नहीं बल्कि ये हैं मोनी रॉय के नए ब्वॉयफ्रेंड, फोटो शेयर कर किया खुलाासा

ब्रह्मास्त्र की शूटिंग में आलिया भट्ट को लगी चोट, हफ्तेभर नहीं कर पाएंगी कोई काम

Tags

Advertisement